
10,000 के कम में एक बढ़िया फोन.
Best Redmi Phones under 10000 – रेडमी अपने पॉकेट फ्रेंडली मोबाइल फोन्स के लिए जाना जाता है। लेकिन सस्ते होने के बावजूद रेडमी के फोन ना सिर्फ अच्छा परफर्मेंस देते हैं, बल्कि इनका एक्सपीरिएंस भी ग्राहकों के लिए काफी अच्छा रहता है। तो अगर आप 10,000 से 12,000 रुपये के बजट में रेडमी फोन की तलाश में हैं, तो यहां हम आपके लिए बाकायदा रेडमी के ऐसे फोन्स की एक पूरी की पूरी लिस्ट लेकर हाजिर हैं। हम इस आर्टिकल में ना सिर्फ आपको उन किफायती फोन्स के नाम बताने वाले हैं, बल्कि एक-एक कर सारे फोन्स की खूबियों और खामियों से भी वाकिफ कराएंगे। (Best Redmi Phones under 10000)
कम पैसों में एक अच्छा गेमिंग फोन है Redmi 13C 5G
Redmi 13C 5G ये रेडमी का एक शानदार फोन है जिसका डिसप्ले 6.74 इंच का एचडी के साथ आता है। फोन का रिफ्रेश रेट 90हर्ट्ज का है, जो इसका इस्तेमाल करने वालों को एक बढ़िया फीलिंग देता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस का प्रोसेसर है, जो इसे हैवी ड्यूटी बनाता है। रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आप इसमें खुल कर गेमिंग का भी मजा ले सकते हैं। फोन कभी भी थकता हुआ नजर नहीं आता। कीमत की बात करें, तो Redmi 13C 5G का दाम सिर्फ 9,098 रुपये है। यानी 10,000 रुपये से भी कम है। तो एक बजट फ्रेंडली फोन के तौर पर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
काफी सस्ता मगर अच्छा फोन है Redmi A4
Redmi A4 एक सही मायने में आपकी जेब का ख्याल रखने वाला 5जी फोन है। जिसे आप अपने लिए चुन सकते हैं। फोन में 6.88 इंच का एचडी डिसप्ले है। जो इसके ओवरऑल रेज्योल्यूशन को बेहतरीन बनाता है। रिफ्रेश रेट 120हर्ट्स का है। स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 टू प्रोसेसर पर चलने वाला ये फोन फास्ट तो है ही, मल्टीटास्किंग के लिए भी अच्छा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, जबकि 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। बैटरी 5160mAh की है। साथ में फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। जबकि कीमत महज 8,499 रुपये है। लेकिन कम पैसे में आने के बावजूद इस फोन में वो सारी जरूरत की चीजें हैं, जो आज की तारीख में लोगों को चाहिए होती हैं।
इस यूट्यूब वीडियो से आपको कुछ और सुझाव मिल सकते हैं-
https://www.youtube.com/watch?v=Q2wkEov8SdQ
मल्टी टास्किंग करते हैं तो Redmi 12 5G ले सकते हैं
Redmi 12 5G ये फोन भी 6.79 इंच के एचडी डिसप्ले के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है। फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 टू प्रोसेसर लगा है, जो इसके बेहतरीन परफर्मेंस की गारंटी है। फोन दिखने में तो खूबसूरत है ही, ये चलाने में भी बहुत स्मूथ लगता है। इस फोन में आप एक साथ ना सिर्फ कई विंडोज खोल सकते हैं, बल्कि आराम से कई काम निपटा सकते हैं। फोन में 50मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी कैमरे की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है। ये सारे कैमरे अच्छी क्वालिटी के हैं। जिससे तस्वीरें और वीडियोज के साथ-साथ इसका सेल्फी एक्सपीरिएंस भी बढ़िया हो जाता है।
18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। जिससे बैटरी बैकअप को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती, ऊपर से चार्जिंग भी चुटकियों में हो जाती है। अब बात इस फोन के दाम की। तो इसकी कीमत 10,000 रुपये से थोड़ी ज्यादा है। Redmi 12 5G फोन 11,998 रुपये में आता है। लेकिन अगर आप अपने बजट से थोड़ा सा ऊपर जाना चाहते हैं, तो ये भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वैसे भी मोबाइल फोन रोज-रोज कौन खरीदता है?
तो अगर 10,000 रुपये या उसके आस-पास कोई अच्छा फोन खोज रहे हैं, तो आप रेडमी के इन तीन शाहकार के बारे में सोच सकते हैं। हालांकि फैसला आप अपने विवेक से करें, तभी अच्छा है।
Samsung Galaxy S25 Slim – आज तक का सबसे पतला फोन.. होगी iPhone 17 से सीधी टक्कर