
Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia News – Public outrage यानी लोगों का गुस्सा भी क्या गजब चीज है! पब्लिक जब गुस्से में आती है, तो पूरी की पूरी सत्ता पलट कर रख देती है, तो रणवीर इलाहबादिया क्या चीज है। आपको पता है कि इन दिनों रणवीर इलाहबादिया की बदजुबानी को लेकर बवाल मचा हुआ है। उसने कॉमेडियन समय रैना के शो में एक ऐसी घटिया बात कही थी कि जिसके वायरल होने के साथ ही लोगों ने रणवीर को लेकर गुस्सा जताना शुरू कर दिया था। मामला पुलिस तक पहुंचा। जांच शुरू हुई और रणवीर फरार हो गया। लेकिन अब रणवीर ने अपने एक नए पोस्ट में जो कुछ लिखा है, वो फिर से वायरल हो रहा है। (Ranveer Allahbadia News)

रणवीर ने मानी ग़लती और मांगी माफ़ी
मगर अब उसकी फरारी की खबर सामने आने के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर अपना स्टैंड क्लियर किया है। रणवीर और उसके यूट्यूब चैनल बीयर बाइसेप्स की ओर से लिखे गए इस पोस्ट में रणवीर ने कहा है कि वो भाग नहीं है, लेकिन फिलहाल डरा हुआ है, क्योंकि लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने साफ किया है कि वो आगे इस मामले में जांच के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। साथ ही उसने कहा है कि उसे देश के लीगल सिस्टम पर पूरा यकीन है। उसने अपनी गलती फिर से स्वीकार करते हुए एक अच्छा इंसान बनने का वादा किया है।
पुलिस के पास होगा जल्द होगा हाज़िर
यानी अब ये माना जा सकता है कि जो रणवीर इलाहबादिया मुंबई पुलिस को ढूंढे नहीं मिल रहा था, जिसके घर में ताला लटक रहा था, जिसका मोबाइल फोन स्विच्ड ऑफ हो चुका था, अब वो किसी भी वक्त पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के सामने हाजिर हो सकता है। मुंबई में खार थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रणवीर और समय रैना के अलावा आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा जैसे यूट्यूबर और कंटेट क्रिएटर के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा चुका है। इनमें चंचलानी और मखीजा ने अपना बयान तो दर्ज करवा दिया है, लेकिन रणवीर अब तक नहीं आया है।
जानिए क्या है आख़िर क्या है पूरा विवाद..
अब आइए आपको विवाद के बारे में बताते हैं। समय रैना का यूट्यूब में एक तथाकथित कॉमेडी शो चलता है — इंडियाज गॉट लैटेंट। इस शो में रणवीर भी गेस्ट की हैसियत से आया था। इसी बीच उसने एक कंटेस्टेंट से बेहद भद्दा सवाल पूछा। मोटे तौर पर आप ये समझिए कि उसने कहा कि क्या वो कंटेस्टेंट अपने माता-पिता के निजी पलों को सालों साल देखता रहेगा या फिर निजी पलों के बीच में दखल देकर इसे बंद कराना चाहेगा? ये टिप्पणी इतनी गिरी हुई थी कि सारे लोगों ने इन कंटेट क्रिएटर्स को आड़े हाथों लिया और तब इन सबके खिलाफ कई केसेज दर्ज किए गए।
Shocking news – पति की किडनी बिकवाई और 10 लाख रुपये लेकर प्रेमी संग हो गई फुर्र.. जानिए पूरी डिटेल