
CUET-PG परीक्षा करीब है. सौ- पेक्सेल्स
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की ओर से आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पीजी यानी CUET-PG की रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 1 फरवरी थी, मगर अब इसे 8 फरवरी कर दिया गया है।
अब आइये स्टेप बाई स्टेप ये जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन से लेकर बाकी प्रोसेस को कैसे पूरा किया जा सकता है।
- –सबसे पहले आपको NTA की वेबसाइट पर https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पेज पर जाना होगा।
- –इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- –नए पेज पर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी भरनी होगी
- –रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट से लॉगिन करनी होगी और फिर आवेदन पत्र की फीस चुकानी होगी
- –आखिर में सबमिट का बटन दबाते ही आपका काम पूरा
- –रेफरेंस के लिए आपको इस पेज का एक प्रिंट अपने पास रख लेना चाहिए
नई तारीख की घोषणा के साथ ही NTA ने साफ का दिया है कि परीक्षार्थी 9 फरवरी तक अपनी फीस चुका सकेंगे। 10 से 12 फरवरी के बीच अगर फॉर्म में किसी तरह की रह गई हो, तो उसे ठीक कर सकते हैं।
किन्हें कितनी फीस चुकानी होगी, जान लीजिए
अब बात एग्ज़ाम फीस की। CUET-PG परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के परीक्षार्थियों को हर पेपर के लिए 700 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह OBC और EWS वाले छात्रों को 600 रुपये हर पेपर के हिसाब से देने होंगे। यानी दो पेपर के लिए क्रमश: 1400 और 1200 की फीस देनी होगी। लेकिन अनुसूचित जाति और जनजाति और थर्ड जेंडर के स्टूडेंट को दो पेपर के 1100 और एक पेपर के 600 रुपये देने पड़ेंगे।
परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक पहले रिलीज़ होगा, लेकिन सिटी इंटिमेशन स्लिप अगले महीने यानी मार्च को जारी होगा।
कैसे होगी परीक्षा और किस तरह होगी मार्किंग?
इस बार परीक्षा की कुल अवधि डेढ़ घंटे की होगी। इसमें 75 सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र कोड्स की एक लिस्ट मिलेगी, इनमें से परीक्षार्थियों को चार पेपर कोड्स का चुनाव करना होगा। गौर करने वाली बात ये है कि इन कोड्स का चुनाव छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन के समय ही कर लेना होगा। हर सवाल के लिए चार नंबर होंगे। चूंकि नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था है, हर गलत जवाब के लिए एक नंबर कट जाएगा। इस बार छात्रों को एग्जाम सेंटर के लिए चार शहर दिए जाएंगे, जिनमें से उन्हें अपने लिए किसी शहर को चुनना होगा।