
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan news : फिल्म स्टार सैफ अली खान ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 16 जनवरी की रात को अपने घर में हुई वारदात के बारे में खुलासा किया है। सैफ ने पुलिस को दिए गए एक बयान में बताया है कि कैसे आधी रात को उनके घर में काम करने वाली नैनी एलियामा फिलिप की चीखों से उनकी और उनकी पत्नी करीना कपूर की नींद खुल गई और वो दोनों ऊपर के मंजिल से घबराते हुए बाहर निकल आए। और उन्होंने अपने कमरे से बाहर निकल कर क्या देखा।
उनके बेटे के कमरे में घुस आया था अजनबी
सैफ अली खान ने बताया है कि उस रात एक अजबनी शख्स उनके छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में घुस आया था। जो एलियामा फिलिप से झगड़ रहा था। दोनों को देख कर मासूम जहांगीर बुरी तरह रो रहा था। ऐसे में वो नीचे जहांगीर के कमरे में गए और घर में घुस आए अजनबी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन अजबनी आदमी ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। सैफ ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि वो शख्स इतनी तेजी से और इतने खतरनाक तरीके से उन पर हमला कर देगा। लेकिन वो एक के बाद एक वार करता रहा।
हमलावर बंद कमरे से निकल भागा
पुलिस को दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा कि इतना होने के बावजूद उन्होंने एलियामा और घर के दूसरे स्टाफ के साथ मिल कर उस शख्स को जहांगीर के कमरे में ही बंद कर दिया। क्योंकि तब तक एलियामा फिलिप ने जहांगीर को वहां से निकाल लिया था। ऐसी अप्रत्याशित घटना से घर में मौजूद हर शख्स सकते में था। अब वो पुलिस को बुलाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इस बीच जब सबने हिम्मत जुटा कर फिर से जहांगीर के कमरे का दरवाजा खोला, तो उन्होंने देखा कि वो हमलावर बाथरूम की खिड़की के रास्ते भाग चुका है। इसके बाद वो इलाज के लिए अपने बेटे इब्राहिम और तैमूर के साथ अस्पताल गए।
मौका-ए-वारदात पर मिले शरीफुल के फिंगर प्रिंट
इस बीच मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में जिस बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को पकड़ा है, उसे लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में 16 जनवरी की रात को जो शख्स सीढ़ियों से ऊपर जाता हुआ और नीचे आता हुआ दिखा था और पुलिस ने जिस शरीफुल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, उनकी सूरत एक दूसरे से मेल नहीं खाती। यानी लोगों का कहना है कि शरीफुल कोई और है, जिसे पुलिस ने धोखे से पकड़ लिया है। लेकिन पुलिस ने खुलासा किया है कि मौका ए वारदात से कलेक्ट किए गए फिंगरप्रिंट शरीफुल से मैच कर गए हैं। यानी पुलिस ने क्लीयर किया है कि सैफ के घर पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि वही है, जिसे उन्होंने पकड़ा है।