
टाटा सिएरा आइस
टाटा मोटर्स ने अपने गदर SUV टाटा सिएरा (Tata Sierra ICE) को एक बार फिर से मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली। Auto Expo 2025 में टाटा मोटर्स ने अपने इस नए शाहकार यानी Tata Sierra ICE वर्जन की झलक पेश की। जल्द ही टाटा सिएरा एक बार फिर से बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Tata Sierra पहले अपने इलेक्ट्रिक मॉडल की लॉन्चिंग करेगी, जिसके बाद Tata Sierra ICE मॉडल की लॉन्चिंग हो सकती है।
पुरानी यादें ताज़ा कराएगी Tata Sierra

हालांकि नए Tata Sierra और पुराने Tata Sierra में काफी फर्क है, लेकिन पिछले हिस्से का कर्व्ड ग्लास लुक को कलर कॉम्बिनेशन से बरकरार रखने की कोशिश की गई है। जो Tata Sierra की पुरानी यादों से मिला सकता है। हालांकि टाटा मोटर्स अपने Tata Sierra इलेक्ट्रिक में हर वो एलिमेंट शामिल कर सकती है, जो आजकल फैशन में है। मसलन कनेक्टेड LED DRLs, जो नई कारों को एक अलग ही लुक देते हैं। खास बात ये है कि नई Tata Sierra हर एंगल से बेहद स्पोर्टी लग रही है। इसके Tata Sierra ICE वर्जन की बात करें, तो इसमें बंपर के साथ यूनिक ग्रील इसे एक खास लुक देते हैं।
सिक्योरिटी और लग्ज़री साथ-साथ
अब बात करते हैं उन फीचर्स की जो Tata Sierra में देखने को मिल सकते हैं। इसमें डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, पैनोरामिक सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग शामिल है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स इस SUV का हिस्सा होने वाले हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर कार पार्किंग सेंसर्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी इस गाड़ी में शामिल है। उम्मीद की जा सकती है कि Tata Sierra ICE की शुरुआती कीमत 11 लाख के आस-पास होगी, जो कॉम्पैक्ट SUV के फील्ड में पहले से मौजूद गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।