Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+
Samsung Galaxy S25 Ultra, Galaxy s25 & Galaxy S25+ ये तीन फोन भारत के बाज़ार में धूम मचाने का इंतजार कर रहे हैं। लॉन्चिंग की तारीख है 22 जनवरी। सैमसंग ने इस लॉन्चिंग के लिए अपनी तरफ से भव्य तैयारी की है और इन तीनों के तीनों फोन को Galaxy Unpacked 2025 के प्रोग्राम में लॉन्च करने की तैयारी है। अब सवाल ये है कि इन तीन फोन्स को लेकर चर्चाओं का बाज़ार इतना गर्म क्यों है? तो जवाब है कि एक तो ये तीनों के तीनों फोन सैमसंग के हैं, ऊपर से इनके साथ Galaxy की लैगेसी जुड़ी है। यही वजह है कि इन फोन की फीचर्स और कीमत को लेकर कयासबाज़ियों का सिलसिला जारी है। लेकिन अब एक टिप्सटर ने इन तीनों फोन को लेकर नई जानकारी दी है।
हैरान करने वाले होंगे फीचर्स

इन फोन्स की कीमत के बारे में भी आपको बताएंगे, लेकिन पहले आइए इन फोन्स की खूबियों के बारे में जान लेते हैं। Samsung Galaxy S25 की डिजाइन इस बार ज्यादा ही खास होने वाली है। इसके लुक में कर्वी टच होगा। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 50एमपी अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। हालांकि फिलहाल ये एक अनुमान ही है। या फिर ये कह सकते हैं कि टिप्सटर की जानकारी है। इस फोन की फाइनल जानकारी के लिए कंपनी की अधिकारिक सूचना का इंतजार करना होगा। इसी तरह Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ में 256GB और 512GB का स्पेस मिलने की उम्मीद है। यानी स्टोरेज कैपेसटी अच्छी खासी होने वाली है।
Samsung ने रंगों की तो जैसे ही बाहर ही ला दी

अगर रंगों की बात करें, तो ये दोनों फोन यानी Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ आईसी ब्लू, नेवी ब्लू, मिनट, कोरल रेड, पिंक गोल्ड, सिल्वर शैडो और ब्लू ब्लैक जैसे रंगों में आ सकते हैं। उधर, Samsung Galaxy S25 Ultra में भी रंगों के ढेरों ऑप्शंस मिलने की उम्मीद है। लेकिन इस फोन के रंग बाकी दो फोन्स से हट कर होने जा रहे हैं। मसलन इस फोन में आपको टाइटेनियम जेड ब्लैक, टाइटेनियम जेड ग्रीन, टाइटेनियम व्हाइट सिल्वर, टाइटेनियम सिल्वर ब्लू, टाइटेनियम पिंक गोल्ड, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे जैसे रंगों के विकल्प मिल सकते हैं। जाहिर है, ये एक काफी बड़ी रेंज है। अब बात आखिर ये नई जानकारी आई कहां से? तो जवाब है टिप्ससर ईशान अग्रवाल ने अपने सूत्रों के हवाले से इन तीनों फोन्स से जुड़ी ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है। आप उनकी पोस्ट नीचे दिए गए लिंक में देख सकते हैं।
क्या होगी कीमत ये भी जान लीजिए
अब सबसे जरूरी बात। यानी कीमत की। जिसका असर सीधे आपकी हमारी जेब पर पड़ता है। तो इन तीन फोन्स में Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत करीब 1.38 लाख रुपये से लेकर 1.70 लाख तक हो सकती है। इसी तरह Samsung Galaxy S25 की कीमत 85 हज़ार रुपये से शुरू होकर 1.01 लाख रुपये तक होने की संभावना है। जबकि Samsung Galaxy S25+ का दाम 1.09 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये तक हो सकता है। यानी फीचर्स और कलर्स की तरह प्राइस में भी ग्राहकों के पास एक बड़ी रेंज है।
