
Kerala child rape - स्कूली बच्ची से 62 लोगों ने किया रेप
Kerala Child rape – बलात्कार जैसा अपराध अपने आप में इतना घिनौना और डराने वाला होता है कि इसके बारे में सोच कर ही मन कांप उठता है। लेकिन अगर कोई कहे कि किसी नाबालिग लड़की के साथ सालों तक कुल 62 लोगों ने बलात्कार किया, तो फिर इसे आप क्या कहेंगे? ये दहलाने वाली कहानी कहीं दूर की नहीं बल्कि अपने भारत के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे राज्य केरल की है। जी हां, केरल के पत्थानमथिट्टा की रहने वाली एक लड़की ने कुछ ऐसी ही शिकायत की है। जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने इस सिलसिले अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे केरल में हड़कंप मच गया है।
Kerala Child rape – पांच साल से चल रहा था सिलसिला
इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस कहानी की शुरुआत आज से कोई पांच साल पहले हुई, जब लड़की की उम्र महज 13 साल की थी। उन दिनों उसके एक पड़ोसी ने उसके साथ बलात्कार किया और धोखे से उसका एक वीडियो भी शूट कर लिया। इसके बाद ये आपत्तिजनक वीडियो ने उसने कुछ लोगों से शेयर भी कर दिया। हद तो तब हो गई, जब इस वीडियो की मदद से बाकी के लोग भी उसके साथ बलात्कार करने लगे। फिर तो मानों इस लड़की के साथ बलात्कार का एक सिलसिला ही चल पड़ा।
Kerala Child rape – कोच, एथलीट, क्लासमेट सभी ने किया रेप
लड़की एक उभरती हुई एथलीट है। छानबीन में पता चला है कि उसके साथ उसके कई कोचेज़, को-एथलीट और साथ पढ़ने वाले लड़कों ने भी रेप किया। पुलिस को शुरुआती जांच में लड़की के साथ बलात्कार किए जाने के सबूत मिले हैं। मामला कितना संगीन है, इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग यानी NCW ने पुलिस से इस मामले की जांच रिपोर्ट को लेकर उन्हें लेटेस्ट जानकारी देने को कहा है। केरल की महिला आयोग ने भी इस सिलसिले में रिपोर्ट लिखी है। केरल महिला आयोग की प्रमुख पी सती देवी ने पत्थानमथिट्टा जिले के एसपी से इस सिलसिले में जानकारी मांगी है।
क्राइम की ये खबर भी पढ़ें – जब स्पेलिंग मिस्टेक से पकड़ा गया किडनैपर – https://newschronicles.in/crime-news
Kerala Child rape – व्यवहार में तब्दीली से खुला राज़
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़की के व्यवहार में आए बदलावों को उसके कुछ शिक्षकों ने नोटिस किया और उन्होंने इसके बारे में चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को जानकारी दी। सूचना मिलने पर चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी ने लड़की से बातचीत की। उसकी काउंसिलिंग कराई गई और तब जाकर ये खुलासा हुआ है कि लड़की के साथ सालों से बलात्कार होता रहा है। अब इस मामले का खुलासा होने के बाद पूरे केरल में भूचाल आ गया है। खास कर शैक्षिक महकमें से जुड़े उन नरपिशाचों में दहशत है, जिन्होंने लड़की का यौन शोषण किया है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी पोल खुल न जाए।
एक और खबर पढ़ें – महाठगी के आरोपी का अजब स्वैग – https://newschronicles.in/sukesh-chandrashekar