Karwa Chauth viral video: अपना देश भारत सुंदर परंपराओं और एक से बढ़कर एक पर्व त्योहारों से भरा हुआ है। अभी हाल ही में करवा चौथ का पर्व गुजारा है और इस करवा चौथ के दौरान एक बहुत ही अतरंगी और सुंदर नजारा देखने को मिला। हुआ यूँ कि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अगल-बगल से गुजरते ट्रेनों के बीच एक महिला रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी अपने पति के साथ करवा चौथ का त्यौहार मना रही थी।
रेलवे प्लेटफार्म पर करवा चौथ का अद्भुत मंजर
असल में महिला के पति एक लोको पायलट हैं जो ट्रेन चलाते हैं, लेकिन इस बार करवा चौथ में उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से उनकी पत्नी खुद ही पूरी तैयारी के साथ रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंच गई। जहां लोको पायलट की पत्नी ने पहले छलनी से चांद देखा और फिर अपने पति का दर्शन किए और फिर पति ने अपने हाथों से उन्हें पानी पिलाया। इसके बाद पत्नी ने पति के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर साथ में सेल्फी भी खिंचवाई।
लोको पायलट की पत्नी ने रेलवे प्लेटफार्म पर ही मनाया करवा चौथ
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ‘न्यूज़ क्रॉनिकल’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक यह भारतीय परंपराओं और पर्व त्योहारों का एक सुंदर नमूना है।
प्रमुख हिंदी अखबार हिंदुस्तान की वेबसाइट ने इस सिलसिले में एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया है कि तस्वीरों में नजर आ रहे लोको पायलट का नाम महेश कुमार है, जो आमतौर पर ट्रेन चलाते हैं, लेकिन करवा चौथ के दिन उनकी ड्यूटी ट्रेन चलाने की नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन पर ही ट्रैक्शन फोरमैन की थी। क्योंकि उन्हें अपनी ड्यूटी पूरी कर घर पहुंचने में काफी वक्त लग जाता, तो खुद उनकी पत्नी ने अपनी इच्छा से यह फैसला किया कि वही रेलवे स्टेशन आएंगी और अपने पति के हाथों अपना निर्जला व्रत तुड़वाएंगी।
