Madhya Pradesh Satna Russell Viper news: कई बार मौत दबे पांव आती है और इंसान को पता भी नहीं चलता। लेकिन अगर किस्मत अच्छी हो तो मौत छूकर निकल भी जाती है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक गांव में एक सरपंच के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। यह शख्स अपनी ही धुन में मगन फोन पर बातें किए जा रहा था और तभी एक खतरनाक रसेल वाइपर सांप उसके बिल्कुल करीब आ गया। लेकिन इससे पहले कि यह सांप उसे डस पता, उसे सांप की फुफकार सुनाई दे गई और वह बचने में कामयाब रहा।
कुकर की सीटी की तरह आवाज निकालता है रसेल वाइपर
बाबूपुर पंचायत के सरपंच रामकेश अहिरवार के साथ यह घटना शुक्रवार को तब हुई, जब वह अपने ऑफिस के बाहर खड़े होकर किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान करीब 4:30 फीट लंबा रसेल वाइपर सांप उनके बिल्कुल करीब आ गया। यह सांप जहरीला तो होता ही है, लेकिन यह गुस्से में कुकर की सीटी की तरह आवाज निकालता है। असल में यह इस सांप के फुफकारने की आवाज है। गनीमत यह रही कि रामकेश ने वक्त रहते सांप की आवाज सुन ली और वहां से दूर हटने में कामयाब रहे।
अजगर से मिलता जुलता है रसेल वाइपर का रूप
इसके बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस सांप के बारे में जानकारी दी। वन विभाग की ओर से फौरन एक स्नेक कैचर को मौके पर भेजा गया। जिसने खतरनाक रसेल वाइपर सांप को काबू में किया और उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया। रसल वाइपर कुछ हद तक अजगर की तरह दिखता है, जिससे लोग अक्सर गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। यह सांप बहुत जहरीला होता है और इसके काटने से इंसान का खून जम जाता है। रसेल वाइपर की गिनती भारत के चार सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में होती है, जिन्हें ‘बिग फोर’ के नाम से भी जाना जाता है।
