Chile man gets 300 times salary: जरा सोचिए कि आप किसी कंपनी में नौकरी करते हों और आपको सैलरी से करीब 300 गुना से भी ज्यादा की रकम कंपनी की ओर से भेज दी जाए, तो आप क्या करेंगे? जाहिर है आप कंपनी को ये रुपये वापस करेंगे और भूल जाएंगे। लेकिन चिली के एक आदमी ने कंपनी की ओर से गलती से उसके एकाउंट में भेजी गई एक बड़ी रकम के मिलने के बाद जो कुछ किया, वो किसी ने सोचा नहीं था।
कंपनी ने गलती से दे दिया जिंदगी भर का तोहफा
उस शख्स ने पहले तो कंपनी के प्रतिनिधि का फोन आने पर गलती से भेजी गई सैलरी से 300 गुना से भी ज्यादा की रकम वापस करने का वादा किया, लेकिन फिर वादे से मुकर गया और राशि हड़प कर अपना फोन बंद कर गया। अब कंपनी भी इतनी आसानी से कैसे जाने देती? तो कंपनी ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ केस कर दिया, लेकिन कहानी का असली ट्विस्ट ये है कि केस में इस शख्स को जीत हासिल हुई।
कंपनी को कर दिया हमेशा हमेशा के लिए सलाम
मामला चिली की एक फूड कंपनी का है। इस कर्मचारी की सैलरी करीब 50 हजार रुपये थी। लेकिन कंपनी ने उसे गलती से 1.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जल्द ही कंपनी के एकाउंटेंट को इसका अहसास हुआ। उसने इस शख्स को फोन किया और रुपये वापस कर देने की अपील की। लेकिन कर्मचारी ने कुछ ही देर बाद कंपनी को हमेशा-हमेशा के लिए सलाम करके अपना फोन बंद कर दिया।
