JF 17 Thunder Block 3 engine deal: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की हकीकत किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में अगर हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले में भारत का पुराना दोस्त रूस पाकिस्तान की मदद करे, तो हैरानी लाजिमी है। इन दिनों एक ऐसी ही खबर सुर्खियों में है, जिसमें कहा जा रहा है कि रूस जेफ-17 थंडरब्लॉक 3 फाइटर जेट्स के लिए पाकिस्तान को RD 93ma इंजन दे सकता है। लेकिन अब जो नई खबर आई है वह काफी सकारात्मक है।
पाकिस्तान को मदद को ख़बरों को रूस ने बताया झूठा
रूस ने ऐसी हर खबर को कयासबाजी बताया है और यह कहा है कि पाकिस्तान के साथ रूस के संबंध ऐसे नहीं है कि भारत को कोई चिंता करनी पड़े। प्रमुख टीवी चैनल TV9 भारतवर्ष की वेबसाइट ने इस सिलसिले में एक खबर प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि रूस ने ऐसी सारी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
आखिर क्यों है जेएफ 17 थंडर ब्लॉक -3 की चर्चा?
सूत्रों के हवाले से रूस ने कहा है कि भारत और रूस के संबंधों को कुछ ताकतें खराब करने की कोशिश में लगी हैं। असल में हाल ही में इस आशय की एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि रूस पाकिस्तान को जेएफ- 17 थंडर ब्लॉक -3 फाइटर जेट्स के इंजन सप्लाई कर सकता है।
असल में ये लड़ाकू विमान चीन और पाकिस्तान में बनते तो हैं, लेकिन इनमें रूस में बना इंजन लगा हुआ है। ऐसे में में फाइटर जेट्स के मॉर्डनाइजेशन के लिए अब रूस की भूमिका अहम हो जाती है। हालांकि रूस नहीं फिलहाल ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है।
