India tour of Australia 2025: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। इस सीरीज के खत्म होते ही भारतीय टीम आस्ट्रेलिया रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलेगी। ये मैच 19 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेले जाएंगे।
भारत के चहेते क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे
इस बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस टीम में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली। ये दोनों आपको एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे। जबकि वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है।
जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत वन डे टीम में नहीं
साल 2020 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज खेलने जा रही है। अगर भारतीय टीम की बात करें, तो इस टीम में स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह, ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है। टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को आराम दिया है, जबकि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत अभी अपनी-अपनी चोटों से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वन डे टीम पर नजर डालिये
अब आइये ऑस्ट्रेलिया दौरे में वन डे के लिए चुने गए भारतीय टीम पर जल्दी से एक नजर डालते हैं।
शुभमन गिल (कप्तान) श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार रेड्डी, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर)।
ऑस्ट्रेलिया में क्या होगी भारत की T20 टीम.. जानिए
भारत में अपने T20 स्क्वायड का भी ऐलान कर दिया है जो ऑस्ट्रेलिया में 5 T20 मैच खेलेगी।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
