Irfan Pathan Vs Shahid Afridi: क्रिकेट के मैदान से लेकर मैदान के बाहर तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अक्सर भारतीय खिलाड़ियों पर आपत्तिजनक और गैर जरूरी टीका टिप्पणी करते रहते हैं। जिसका जवाब अब भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर दिया है।
कुछ दिन पहले इरफ़ान को लेकर शाहिद अफरीदी ने की थी गलतबयानी
इरफान पठान ने इशारों ही इशारों में शाहिद अफरीदी को ऐसी बात कही है जिसे जानकर अफरीदी तिलमिला जाएंगे। पिछले दिनों इरफ़ान को लेकर आफरीदी ने कहा था कि भारत में कुछ लोग शुरू से लेकर अब तक खुद को इंडियन साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
“मेरे नाम से कुछ पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर का पेट पल रहा है”
इरफान पठान ने कहा है कि कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उनका नाम लेकर जिस तरह की टीका टिप्पणी करते हैं, उससे पता चलता है कि उनके नाम से ही इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का पेट पल रहा है। पठान ने कहा इस बात से उन्हें कोई शिकायत नहीं है बल्कि उन्हें खुशी है कि उनके नाम से किसी का काम चल रहा है। एबीपी न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में इस आशय की जानकारी दी है।
इरफान पठान ने यह भी जोड़ा कि यह वह क्रिकेटर है जिनको वह पहले 10-20 बार आउट कर चुके हैं और आगे भी ऐसे लोग उनके सामने मैदान में टिक नहीं सकते हैं।
मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत ने दिया गेंद और बल्ले से जवाब
मैदान पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है। एशिया कप के आखिरी मैच में भी भारत के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ हारिस रऊफ की कहासुनी हुई थी। इसके बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपने बल्ले से जवाब दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा ने इशारों ही इशारों में हारिस रऊफ को आइना दिखा दिया।
कई भारतीय और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर पहले भी मैदान के बाहर सोशल मीडिया में एक दूसरे से टकराते रहे हैं, लेकिन अब इरफान पठान ने जिस तरह शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है, उससे फिलहाल अफरीदी की बोलती बंद हो चुकी है।
