Lalu Prasad Yadav family dispute: बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार में खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पूरे परिवार से अलग-अलग दिख रहे थे, मगर अब लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भी अपने परिवार से नाराज दिखाई दे रही है।
रोहिणी ने पूरे परिवार को कर दिया ‘अनफॉलो’
रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव समेत परिवार के और भी कई लोगों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है जिससे परिवार में चल रही कलह की बातों को बल मिला है।
नाराजगी की जड़ में संजय यादव का बढ़ता दबदबा?
सियासी जानकारों की माने तो रोहिणी आचार्य की यह नाराजगी तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव को लेकर है। रोहिणी और परिवार के कई लोग संजय यादव को पसंद नहीं करते, लेकिन इन दिनों बिहार में चल रही तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान संजय यादव उनके साथ उनकी बस में बैठे हुए देखे गए।
इसी ‘जयचंद’ की बात तेज प्रताप भी करते हैं?
बताया जाता है कि इससे रोहिणी आचार्य का गुस्सा भड़क उठा और रोहिणी ने तेजस्वी समेत परिवार के बाकी सभी लोगों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। सवाल है क्या यह वही संजय यादव हैं जिनके बारे में इशारों ही इशारों में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ‘जयचंद’ कह कर टीका टिप्पणी किया करते हैं?
अपने पिता को लालू को किडनी डोनेट कर चुकी हैं रोहिणी
रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी एक किडनी डोनेट की है। रोहिणी इन दिनों अपने पति और परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं। परिवार में चल रहे इस घमासान को लेकर रोहिणी का कहना है कि उन्हें ना तो चुनाव लड़ने और जीतने की कोई इच्छा है और ना ही पार्टी के चुनाव जीतने के बाद किसी पद की कोई लालसा।
घमासान का होगा दूरगामी सियासी असर..
उन्होंने इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है। कुल मिलाकर, लालू परिवार में चुनाव से और पहले मचा यह घमासान सिर्फ पारिवारिक नहीं बल्कि राजनीतिक तौर पर भी आरजेडी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।
