Tejaswi Yadav Navratri post on Bihar politics: बिहार की राजनीति हर गुजरते दिन के साथ गर्माती जा रही है। चुनाव सिर पर है, ऐसे में हर सियासी बयानबाजी का रिश्ता चुनाव से जुड़ ही जाता है। अब तेजस्वी यादव ने नवरात्रि के मौके पर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट लिखा है, उस पोस्ट पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के कमेंट ने नई बहस की शुरुआत कर दी है।
एक्स पर तेजस्वी ने नवरात्रि को लेकर किया सियासी पोस्ट
असल में तेजस्वी ने नवरात्र के पहले दिन एक्स पर एक पोस्ट लिखा और सरकार की खिंचाई करने की कोशिश की। तेजस्वी ने लिखा कि नवरात्र के मौके पर मां सभी को आशीर्वाद दें, लेकिन राज्य में जो भ्रष्टाचार और तमाम तरह की कमियां और बुराइयां हैं उससे निपटने के लिए माँ तेजस्वी यादव को शक्ति दें।
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी को उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
लेकिन तेजस्वी यादव के इसी पोस्ट पर भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने चुटकी ले ली। उन्होंने एक्स पर ही तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए लिखा कि अगर मां जगदंबा ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से ले लिया तो इस चुनाव में तो क्या तेजस्वी यादव अपने पूरे जीवन में कभी भी सत्ता में वापस नहीं आ सकेंगे, क्योंकि इस वक्त बिहार में जो कमियां और बुराइयां हैं उसके लिए जिम्मेदार उन्हीं की पार्टी आरजेडी है और राजद का शासन काल है।
सियासत में भगवान् के नाम पर भी बयानबाजी
साफ है चुनाव के इस मौसम में हर चीज का राजनीतिकरण हो चुका है। बिहार के नेता भी भगवान का नाम लेकर एक दूसरे की खिंचाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
