Dangerous snake farming in China: चीन में खतरनाक सांपों को पाले और खाए जाने का पुराना चलन है। लेकिन अब यही चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोग स्नेक फार्मिंग के काम में खूब जोर शोर से हाथ आजमाने लगे हैं। इस बीच चीन में स्नेक फार्मिंग का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर डर के मारे अच्छे अच्छों की जान निकल सकती है। क्योंकि इस वीडियो में मुताबिक एक लड़की ने कथित तौर पर अपने बिस्तर के नीचे ही सांपों की खेती कर रखी है।
बिस्तर के नीचे बिलबिलाने अनगिनत सांप
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की एक कैंप हाउसनुमा जगह में सांपों के खाने पीने की कोई चीज लेकर एंट्री करती है और कैंप हाउस के अंदर रखे बिस्तर का रजाई हटाती और इसी के साथ बिस्तर के नीचे से एक से बढ़ कर एक छोटे बड़े सांप बिलबिलाते हुए बाहर निकलने लगते हैं। जिन्हें लड़की वो खाने पीने की चीज देती है और फिर बिस्तर की साफ सफाई करने लगती है। टीवी9 ने इस सिलसिले में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।
बिस्तर के नीचे सांपों का वीडियो देख सोशल मीडिया सन्न
इस वीडियो को इंस्टाग्राम में शेयर किया गया है। जिसे लोग देखकर हैरान हो रहे हैं। कोई इसे गर्ल पावर का नाम दे रहा है, तो कह रहा है कि खाने पीने के मामले में ये चीनी लोग कुछ भी कर सकते हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा खतरनाक दृश्य हकीकत में तो नहीं, लेकिन खतरनाक भूतिया फिल्मों में जरूर संभव है। जाहिर है इस वीडियो को देख कर आंखों पर यकीन करना मुश्किल लगता है।
वैसे इस वीडियो में बेशक सांपों को बिस्तर के नीचे बताया जा रहा हो, लेकिन वीडियो देख कर ऐसा नहीं लगता कि कोई इंसान इस बिस्तर पर सांपों के साथ सोता भी होगा।
