Asia Cup controversy: एशिया कप में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy pycroft) को हटाने समेत कई बेतुके मांगों को लेकर जिद पर अड़ी पाकिस्तान की टीम को आखिरकार घुटनों पर आना ही पड़ा। एक तरफ तो आईसीसी ने पाकिस्तान की सारी बेतुकी मांगों को मानने से साफ इनकार कर दिया, दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को अपना मैच खेलने के लिए भी मजबूर होना पड़ा।
पहले दी एशिया कप के बहिष्कार की धमकी, फिर आए लाइन पर
पाकिस्तान ने भारत से हुए मैच के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने समेत कई बेतुके मांगों के साथ ये धमकी दी थी कि अगर आईसीसी ने उसकी बात नहीं मानी तो वो बुधवार को UAE के साथ होने वाला मुकाबला नहीं खेलेगी और एशिया कप का बायकॉट करेगी। लेकिन आईसीसी के कड़े स्टैंड के सामने पाकिस्तान को अपने मुंह की खानी पड़ी और उसकी इंटरनेशनल बेइज्जती हुई।
बेतुकी मांगें रख कर पाकिस्तान ने करवा ली किरकिरी
पाकिस्तान ने कहा कि जिस तरह भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया, उसके लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ही जिम्मेदार हैं। इसलिए उन्हें हटा दिया जाना चाहिए।
इसके अलावा बिलबिलाए पाकिस्तान ने सूर्या कुमार यादव पर मैच के बाद कही गई बातों को राजनीतिक बता कर उन पर जुर्माना लगाने की मांग की थी। मगर आईसीसी ने इस बेसिरपैर की मांग को भी मानने से मना कर दिया।
आखिर टीम इंडिया के कप्तान सूर्या भाऊ से क्यों जले भुने हैं पाकिस्तानी?
आपको याद होगा मैच में पाकिस्तान को कुचलने के बाद सूर्या ने इस जीत को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित करने की बात कही थी और ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना के प्रति भी अपना समर्थन और सम्मान दिखाया था।
एक तो खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना और ऊपर से सीधा जवाब देना, पाकिस्तान को काफी अखर गया था। लेकिन अब काफी उछल कूद करने बाद पाकिस्तान को मैच भी खेलना पड़ रहा है, जो उसके लिए एक बड़ी फजीहत है।
