Mother Dairy milk price cut: देश की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। कंपनी ने टोंड टेट्रा पैक दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। अब 1 लीटर यूएचटी दूध 77 रुपये की जगह 75 रुपये में मिलेगा। इसी तरह, 450 एमएल का पैक 33 रुपये के बजाय 32 रुपये में उपलब्ध होगा।
घी, पनीर, मक्खन और आइसक्रीम भी सस्ते
दूध के अलावा, मदर डेयरी ने घी, पनीर, मक्खन और आइसक्रीम जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में भी कमी कर दी है। 200 ग्राम पनीर की नई कीमत 92 रुपये, जबकि 400 ग्राम पनीर 174 रुपये में मिलेगा। घी के 1 लीटर कार्टन पैक की कीमत 675 रुपये से घटाकर 645 रुपये कर दी गई है। मक्खन के 500 ग्राम पैक की कीमत अब 285 रुपये होगी और 100 ग्राम मक्खन 58 रुपये में मिलेगा। आइसक्रीम के कुछ लोकप्रिय वेरिएंट की कीमतों में भी 5 से 10 रुपये तक की कटौती की गई है।
नई कीमतें 22 सितंबर से होंगी लागू
मदर डेयरी ने स्पष्ट किया है कि ये नई रेट्स 22 सितंबर से देशभर में लागू होंगी। कंपनी का कहना है कि यह फैसला सरकार द्वारा जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद लिया गया है, ताकि इसका सीधा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके। कंपनी के अधिकांश उत्पाद अब या तो शून्य जीएसटी स्लैब में हैं या फिर 5% की न्यूनतम दर में आ गए हैं।
त्योहार के सीजन में इससे अच्छी बात और क्या होगी
नई कीमतों की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब आगामी त्योहारी सीजन की तैयारियां चल रही हैं। इससे उपभोक्ताओं के बजट पर सीधा असर पड़ेगा और लोग ज्यादा किफायती दरों पर अपनी पसंदीदा डेयरी उत्पाद खरीद पाएंगे।
जानिए कीमतों की कटौती पर मदर डेयरी ने क्या कहा
मदर डेयरी की ओर से कहा गया है कि वह सरकार के निर्णय का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने पर प्रतिबद्ध है। कंपनी का उद्देश्य है कि उपभोक्ता सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता वाले पैक्ड उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें।
प्रोसेस्ड फूड और सफल प्रोडक्ट्स भी सस्ते
सिर्फ डेयरी ही नहीं, बल्कि मदर डेयरी के सफल ब्रांड के प्रोसेस्ड फूड जैसे फ्रोजन वेजिटेबल्स, फ्रेंच फ्राइज, पैक्ड जूस और नारियल पानी की कीमतों में भी राहत दी गई है। इन उत्पादों की कीमतों में 5 से 15 रुपये तक की कमी की गई है।
उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा फायदा
कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि जीएसटी दरों में बदलाव के चलते आई इस कमी का 100% लाभ ग्राहकों को मिलेगा। इन रेट्स में बदलाव से पैक्ड डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स देशभर में और भी सुलभ और किफायती हो जाएंगे।
