India Pakistan handshake: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ और भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। मैच भारत 7 विकेट से आसानी से जीत गया। हालांकि न तो टॉस के वक्त भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाया और न ही मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंड शेक किया। जिसके बाद मीडिया और सोशल मीडिया में अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
सूर्या ने बहुत स्मार्ट तरीके से दिया पाक को जवाब
लेकिन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन से लेकर पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस तक, भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने ऐसा करने के पीछे खिलाड़ियों की सोच और खेल भावना को लेकर पूछे गए सवाल का बहुत ही सधा हुआ उत्तर दिया।
“कुछ चीजें खेल भावनाओं से भी ऊपर होती हैं”
सूर्य ने कहा, “देखिए.. हमने पहले भी कहा– कुछ बातें खेल भावनाओं से भी ऊपर होती हैं। हमने अपनी ये जीत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को डेडिकेट किया है, हम उनके साथ खड़े हैं। इसी तरह हम भारतीय सेना के पराक्रम को सैल्यूट करते हैं जिस तरह से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।”
सूर्या ने करा दी पाकिस्तानियों की बोलती बंद
यानी देखा जाए तो सूर्य कुमार यादव ने बातों ही बातों में बता दिया कि चूंकि पाकिस्तान ही भारत में हुए उस आतंकी हमले का जिम्मेदार है, इसलिए हमें पाकिस्तान के साथ ज्यादा खेल भावना दिखाने की जरूरत नहीं है। मैच खेलना हमारी ड्यूटी थी, जिसे हमने पूरा किया। सूर्या ने इस मामले पर क्या कहा आप एक्स पर सुन सकते हैं।
जानिए कैसे बिलबिला रहे हैं पाकिस्तानी
उधर, पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों के पाक खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने की काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वकार यूनुस और अकमल जैसे कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसे पॉलिटिकल प्रेशर कहा है तो कई का कहना है कि ऐसा कर भारत ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट नहीं दिखाई। जाहिर है भारत की बेरुखी से चोट गहरी लगी है।
