Bihar election 2025 news: तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह बयान ऐसे समय आया है जब महागठबंधन में सीट-बंटवारे को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा है। तेजस्वी की इस घोषणा ने राजनीतिक माहौल में हलचल ला दी है।
तेजस्वी के बयान से महागठबंधन में बढ़ी खींचतान
राजद की इस घोषणा से महागठबंधन के अन्य दलों—जैसे कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियाँ, VIP, JMM और एलजेपी (Paras)— के बीच सीट वितरण को लेकर असमंजस गहरा गया है। कांग्रेस ने बड़े हिस्से की मांग की है, लेकिन राजद की “सभी सीटें” की मांग ने गठबंधन की बातचीत को और ज़्यादा पेचीदा बना दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे राजद की दबाव-रणनीति मान रहे हैं। टीवी 9 की एक रिपोर्ट में कुछ ऐसी ही बातें कही गई हैं।
तो क्या तेजस्वी को महागठबंधन से कोई उम्मीद नहीं?
मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कोई जुमला नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि “हम लौटेंगे” और “तेजस्वी 243 सीटों से चुनाव लड़ेंगे” — ये शब्द राजद के इरादों की मजबूती दर्शाते हैं। मुजफ्फरपुर और आस पास के क्षेत्रों का नाम लेकर उन्होंने अपनी तैयारी साफ कर दी कि पार्टी सत्ता की दिशा में पूरा कदम रखने को तैयार है।
मुख्यमंत्री पद की दौड़ और चेहरा तय होना अभी बाकी
तेजस्वी यादव की इस घोषणा से यह संकेत मिलता है कि वह मुख्यमंत्री चेहरे की रेस में महागठबंधन में अपना स्थान मजबूत करना चाहते हैं। अभी तक कोई भी घटक दल इस मामले में सार्वजनिक रूप से अपनी सहमति नहीं दे पाया है। यदि राजद अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो गठबंधन के अंदर यह सवाल उठेगा कि सरकार किसके नेतृत्व में बनेगी।
