Raipur nude party news: विकास के मामले में छत्तीसगढ़ की हालत कोई बहुत अच्छी नहीं है। मानव विकास सूचकांक की बात करें तो छत्तीसगढ़ 30 राज्यों में 24वें नंबर पर आता है। पर इसी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसका सच आपको हैरान कर सकता है।
पुलिस ने होने से पहले ही रुकवा दी न्यूड पार्टी
रायपुर में इस बार कुछ लोग ‘न्यूड पार्टी’ और ‘स्ट्रेंजर्स हाऊस पार्टी’ का आयोजन करने जा रहे थे। वो तो भला हो एक कांग्रेस नेता और कुछ हिंदूवादी संगठनों का, जिन्हें वक्त रहते इन अश्लील पार्टीज की जानकारी मिल गई और उन्होंने कानून की मदद लेकर इसे वक्त से पहले ही रुकवा दिया।
40 हजार में एंट्री, 20 से ज्यादा लड़के लड़कियां तैयार
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से एक पार्टी का आयोजन भाठागांव के एक फार्म हाउस में 21 सितंबर को होने वाला था। जिसके लिए सोशल मीडिया पर जमकर और खुलेआम प्रचार किया जा रहा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पार्टी में एक शख्स की एंट्री का टिकट करीब 40 हजार रुपए रखा गया था और करीब 20 लड़के लड़कियों ने आलरेडी अपनी बुकिंग करा रखी थी।
पुलिस का आयोजकों पर चालू हुआ ‘क्रैक डाउन’
इस सिलसिले में जैसे ही सोशल मीडिया में उत्तेजक पोस्टर वायरल हुए लोगों के कान खड़े हो गए। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई और पुलिस ने अपरिचित क्लब नाम के एक संगठन, संबंधित फार्म हाउस और आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद अब पार्टी पर रोक लग चुकी है। धर पकड़ अभियान की शुरुआत हो रही है।
आखिर क्या होती है ‘न्यूड पार्टी’?
अब जानिए ये न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर्स हाउस पार्टी का मतलब क्या है? जैसा कि नाम से जाहिर होता है, इन पार्टियों में एंट्री के लिए प्रतिभागियों को बिल्कुल बिना कपड़ों के यानी न्यूड हो कर आना होता है। वहां शराब और दूसरे नशों के साथ साथ पार्टी में भाग लेने वाले लोगों को साथ में इंटीमेट होने देने का भी पूरा इंतजाम होता है। सूत्रों की मानें तो फार्म हाउस में पार्टी के लिए आने वाले लोगों के लिए अलग से कमरों का भी इंतजाम के गया था।
मंत्री का करीबी ही निकला आयोजक!
मगर अब पोल खुलने के बाद इस पार्टी पर विराम लग चुका है। पार्टी का विरोध करने वालों का इल्ज़ाम है कि ऐसी पार्टी के आयोजकों में से एक राज्य के एक मंत्री का खासमखास है।
