Ghaziabad taxi driver attack
Ghaziabad taxi driver attack: इसे कहते हैं चोरी और सीनाजोरी। गाजियाबाद में एक टैक्सी ने पहले तो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाई और जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो पत्थर मार कर पुलिस वाले का ही सर फोड़ दिया। हालांकि अब पुलिस ने इस सिरफिरे टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे उसकी जगह यानी जेल भेजा जा रहा है।
इंदिरापुरम में पुलिस वाले पर किया खतरनाक हमला
मामला इंदिरापुरम इलाके का है। जहां अहिंसा खंड की ट्रैफिक लाइट के बाद 11 सितंबर को ट्रैफिक कांस्टेबल शशिकांत शर्मा अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। तभी उन्होंने देखा कि एक टैक्सी चालक रॉन्ग साइड से लेकर गाड़ी लेकर चला आ रहा है। इस पर शशिकांत शर्मा ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन सिरफिरे ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, नीचे उतरा और सीधे एक पत्थर उठा कर शशिकांत के सिर पर दे मारा। जिससे वो लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़े। इस सिलसिले में आप टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट भी पढ़ सकते हैं।
पुलिस वाले को लहूलुहान कर टैक्सी छोड़ भागा ड्राइवर
इसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने ट्रैफिक लाइट पर ही अपनी गाड़ी छोड़ दी और वहां से फरार हो गया। लेकिन बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से हमलावर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम गौरव चौधरी है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। लेकिन इस वारदात ने साबित कर दिया है कि महानगरों में लोगों का धैर्य कितना कम होता जा रहा है कि इंसान गलती करने के बावजूद आक्रमक होता है।
