Bhagalpur Hansdiha road project. Symbolic image.
Bhagalpur Hansdiha road project: करीब दो साल से अटकी हुई भगलपुर-हंसडीहा सड़क परियोजना को आखिरकार नई जान मिल गई है। लंबे समय से भूमि अधिग्रहण और इमारतों के टूटने को लेकर उठ रही आपत्तियों के बीच अब सरकार ने संशोधित योजना को मंज़ूरी दी है। इस नए प्रस्ताव में लागत घटाई गई है और ज़मीन भी कम ली जाएगी।
जानिए क्या है इस परियोजना की पृष्ठभूमि
भगलपुर और हंसडीहा को जोड़ने वाली यह सड़क परियोजना 70 किलोमीटर लंबी है। इसका मकसद क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी और तेज़ आवागमन की सुविधा देना है। हालांकि, पहले की योजना में बड़ी मात्रा में भूमि अधिग्रहण और मकानों-दुकानों तोड़े जाने की आशंका ने इसे रोक दिया था।
अब नए सिरे से तैयार किया गया है संशोधित प्रस्ताव
नई रिपोर्ट के अनुसार सड़क की कुल चौड़ाई घटा दी गई है। पहले जहाँ 55 से 60 मीटर चौड़ाई रखी गई थी, अब इसे 50 से 55 मीटर कर दिया गया है। सर्विस रोड की चौड़ाई भी सात मीटर से घटाकर साढ़े पाँच मीटर कर दी गई है। इस बदलाव से स्थानीय लोगों को कम नुकसान झेलना पड़ेगा।
सड़क का दायरा कम करने से आई लागत में कमी
संशोधित योजना से परियोजना की लागत में भी कटौती हुई है। भूमि अधिग्रहण पर पहले 150 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित था, अब यह घटकर लगभग 105 करोड़ रुपये रह गया है। कुल निर्माण खर्च में भी 50 से 60 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद है।
प्रभावित इलाक़ों को राहत मिलने से लोग भी हुए खुश
सड़क की चौड़ाई घटने और सर्विस रोड छोटे होने से भवन ध्वंस की संख्या कम होगी। इससे सांझा, राजाउने और पुनासिया जैसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी। पहले इन्हीं इलाक़ों से सबसे अधिक विरोध की आवाज़ें उठ रही थीं।
सड़क निर्माण से खुलेंगे विकास के नए अवसर
परियोजना पूरी होने पर भगलपुर और हंसडीहा के बीच की दूरी तय करना आसान होगा। यह मार्ग व्यापार, यातायात और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों के लिए बेहद अहम साबित होगा। यात्रा समय कम होने से आम लोगों को भी सीधी सुविधा मिलेगी। संशोधित योजना को मंजूरी मिलने के बाद अब टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू होने की उम्मीद है।यह परियोजना इस बात का उदाहरण है कि विकास कार्यों में स्थानीय जनता की चिंताओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। अब उम्मीद है कि नया स्वरूप इस महत्वाकांक्षी सड़क योजना को बिना अड़चन आगे बढ़ने का मौका देगा और पूरे क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करेगा।
