Stage dance viral video: आपने करतब दिखाते जोकरों की पतलून तो कई बार उतरते देखी होगी। ऐसी तस्वीरों को देख अक्सर लोगों की हंसी छूट जाती है। लेकिन जरा सोचिए अगर कोई लड़की स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दे रही हो और नाचते हुए अचानक उसका घाघरा खुल जाए, तो ये सिचुएशन उस लड़की को कितना परेशान करेगा!
परफॉर्मेंस के दौरान कुछ अप्रत्याशित हुआ
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर डांस करती एक लड़की का घाघरा परफॉर्मेंस के दौरान खुल जाता है।
लड़की की समझदारी के दीवाने हुए लोग
लेकिन तमाम आशंकाओं के उलट वो लड़की इस सिचुएशन को इतने आत्मविश्वास के साथ हैंडल करती है कि अब लोग उस लड़की की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। ये वीडियो ठीक कहां का है, ये तो साफ नहीं है, लेकिन इस वीडियो में लड़की की समझदारी की खूब चर्चा हो रही है।
घाघरा तो खुला पर नर्वस नहीं हुई लड़की
हुआ यूं कि ये लड़की स्टेज पर “उई अम्मा मैं तो..” गाने पर जबरदस्त डांस कर रही थी। लेकिन डांस की शुरुआत होते ही लड़की का घाघरा खुल गया। मगर लड़की ने खुद पर इसका कोई भी असर नहीं होने दिया और घाघरे को एक हाथ से ऐसे पकड़ कर डांस करती रही, मानों ये डांस मूव का ही कोई हिस्सा हो। इस सिलसिले में प्रमुख हिन्दी अखबार जनसत्ता ने अपनी वेबसाइट पर एक खबर प्रकाशित की है। आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
आम तौर पर ऐसी सिचुएशन में लोग नर्वस हो जाते हैं। इसी वजह से अब लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया में इस वीडियो को एक यूजर ने –घाघरा खुल गया लेकिन डांस बंद नहीं हुआ– हेडिंग के साथ शेयर किया है। जिस पर अब लोग अतरंगी कमेंट्स कर रहे हैं।
