Preet Vihar Thar accident: दिल्ली के प्रीत विहार में हुए एक हादसे ने लोगों को चौंका दिया है। आज इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हुआ यूं कि यहां महिंद्रा के शो रूम में एक थार की खरीददारी के बाद जैसे ही एक लड़की ने गाड़ी आगे बढ़ाई, वो शीशे की दीवार को तोड़ती हुई सीधे नीचे जा गिरी।
नींबू कुचलने की रस्म के दौरान हादसा
असल में नई गाड़ी खरीदने के बाद उसके चक्कों से नींबू फोड़ने की एक रस्म निभाई जाती है। तो यहां थार की खरीद के मौके पर एक परिवार शो रूम पहुंचा था। परंपरा के मुताबिक गाड़ी के टायर के नीचे नींबू रखे गए और थार खरीदने वाली लड़की ने एक्सीलेटर दबा दिया। लेकिन कुछ इतनी जोर का दबाया कि गाड़ी बेकाबू होकर सीधे फर्स्ट फ्लोर का शीशा तोड़ कर नीचे आ गिरी।
थार क्षतिग्रस्त.. लड़की को लगी गंभीर चोट
इस हादसे में थार तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ही गई, लड़की को भी गंभीर चोट लगी है। जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। गनीमत ये रही कि जब ये हाउस हुआ तो कोई उस जगह नीचे नहीं था, वरना गाड़ी उस पर ही गिरती और नुकसान और बड़ा हो सकता था।
