Fake IAS officer arrested: झूठा ही सही, मगर बंदे का भौकाल ऐसा होना चाहिए कि कोई सवाल जवाब करने से पहले ही सौ बार सोचे। कुछ इसी फलसफे पर चलते हुए यूपी में एक फर्जी IAS अधिकारी कई महीनों तक लोगों पर रौब गांठता रहा। मनमानी हरकतें करता रहा, पैसे वसूलता रहा, लेकिन आखिरकार उसकी पोल खुल गई।
आलीशान गाड़ियां, लाल बत्ती और हूटर
फिलहाल पुलिस ने उसके पास से फॉर्च्यूनर, डिफेंडर और मर्सिडीज समेत कई महंगी गाड़ियां, स्टिकर्स, लाल नीली बत्तियां और ऐसी ही कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल वो लोगों पर अपना धौंस दिखाने के लिए किया करता रहा।
लखनऊ में ओवर एक्टिंग से खुल गई पोल
नोएडा के रहने वाले इस जालसाज का सारा खेल अब तक ठीक ही चल रहा था, लेकिन लखनऊ के कारगिल शाहिद पार्क के पास शायद उसकी एक्टिंग में कमी रह गई और पुलिस वालों को उस पर शक हो गया। इसके बाद वजीरगंज की पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो साफ हुआ कि वो कोई IAS अधिकारी नहीं बल्कि नोएडा का रहने वाला एक जालसाज सौरभ त्रिपाठी है।
जानिए ठगी की क्या थी मोड्स ऑपरेंडी
पुलिस की माने तो कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाले सौरभ त्रिपाठी ने पिछले कई महीनों में बीसियों लोगों को ठगा। उसने सोशल मीडिया के अपने बायो के भी खुद को IAS अधिकारी बता रखा था। वो लोगों से फाइव स्टार होटलों में मीटिंग करता और अक्सर सीएम को सबकुछ बता देने की बात कह कर सभी को हड़काया करता था।
