Electrician viral video Bihar: इसे आप लव स्टोरी ‘अल्ट्रा प्रो मैक्स’ कह सकते हैं। वो स्टोरी.. जिसमें गर्लफ्रेंड के फोन न उठाने से नाराज एक आशिक ने एक ही झटके में पूरे गांव की बिजली काट दी। फिलहाल एक नौजवान के बड़े से कटर से बिजली के तार काटे जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को tv1Indialive नाम के एक हैंडल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है।
गर्लफ्रेंड की बेरुखी से अंधेरे में डूबे गांव वाले
न्यूज क्रॉनिकल्स हालांकि इस वीडियो में कही जा रही बातों की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन अग्रणी अखबार जनसत्ता समेत कई दूसरे प्रकाशनों ने इस सिलसिले में खबर प्रकाशित की है। खबरों के मुताबिक ये मामला बिहार के सहरसा जिले के एक गांव का है, जहां एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरुखी से ऊब कर ऐसा ही अजीबोग़रीब फैसला किया। उसने गर्लफ्रेंड के पूरे गांव की ही बिजली काट दी।
आशिक की आरजू मिन्नत के बाद बहाल हुई बिजली
अब जाहिर है अगर बिजली के पोल पर चढ़ कर तार काटा है, तो लड़का बिजली विभाग का कर्मचारी तो जरूर होगा। क्योंकि ऐसा करना सबके बस की बात नहीं है। खबरों में दावा किया गया है कि इस आशिक की इस करतूत के बाद जब गांव वालों को परेशानी हुई, तो उन्होंने लड़के को समझाने बुझाने की कोशिश की और इस वादे के साथ कि जल्द ही उसे उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाया जाएगा, बिजली की व्यवस्था दोबारा बहाल करवाई गई।
हालांकि न्यूज तक समेत कई वेबसाइट ने वीडियो में कही गई इस बात का खंडन भी किया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एक लाइनमैन के काम करने की सामान्य तस्वीर है, जिसे सोशल मीडिया में लव अफेयर का रंग दे दिया गया और लाइनमैन के काम को फूंके हुए आशिक की करतूत बताने की कोशिश की गई।
बहरहाल, सच्चाई जो भी हो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोई आशिक को माशूक से मिलवाने की बात कह रहा है, तो कोई सिरफिरे ब्वॉयफ्रेंड को सजा देने की चर्चा कर रहा है।
