Darbhanga airport viral video: किसी भी एयरपोर्ट पर रनवे और आस पास का एरिया आम तौर पर काफी संवेदनशील होता है, क्योंकि फ्लाइट के टेक ऑफ या टच डाउन करने के दौरान जरा सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है। लेकिन अब सोचिए कि भारत के किसी बस अड्डे के तरह एयरपोर्ट के रनवे के आस पास भी अगर कोई ‘यूरिनेट’ यानी पेशाब करने लगे, तो ये कितना अजीब व्यवहार होगा!
‘एयर-स्ट्रिप’ के बगल में ही यूरिनेट करने लगा बुजुर्ग
सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो बाकायदा फ्लाइट के कॉकपिट से बनाया गया है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स फ्लाइट के बिल्कुल पास एयरस्ट्रिप के नीचे बैठ कर बिंदास ‘यूरिनेट’ करता दिख रहा है। दावे के मुताबिक ये वीडियो खुद पायलट ने शूट किया है और इसमें पायलट के हंसने की आवाज भी सुनाई दे रही है।
सोशल मीडिया डिया में वीडियो पर छिड़ी दिलचस्प बहस
इस वीडियो को एक्स पर आदर्श आनंद नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने जहां वीडियो में दिख रही इस हरकत को बिहार के मान सम्मान और प्रतिष्ठा से जोड़ा है, वहीं कुछ ने इसे लेकर मजेदार टिप्पणी भी है। किसी ने लिखा है कि बूढ़े बाबा की इस हरकत पर हंसने का क्या तुक है, जबकि एक यूजर ने कमेंट किया है कि लोग यहां बुजुर्ग पर नहीं हंस रहे, एयर स्ट्रिप की सुरक्षा को लेकर हैरान हो रहे हैं। वैसे इसी मसले पर इंडिया टीवी ने भी एक न्यूज प्रकाशित की है। आप उससे भी गुजर सकते हैं।
(ये खबर सोशल मीडिया इनपुट के आधार पर जस का तस लिखी गई है। न्यूज क्रॉनिकल्स ने इसमें कही जा रही बातों की पुष्टि नहीं है।)
