Virgin Australia flight toilet issue: फर्ज कीजिए आपकी फ्लाइट 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही हो, मंजिल अभी दूर हो और प्लेन के सारे टॉयलेट्स खराब हों, तो हालत क्या होगी? कुछ ऐसा ही वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट में हुआ, जो बाली से ब्रिसबेन की उड़ान पर था। ये एक बोइंग की फ्लाइट थी 737 मैक्स 8। करीब 6 घंटे की इस फ्लाइट में टॉयलेट्स बंद होने की वजह से अंदर नारकीय हालत पैदा हो गई।
खराब टॉयलेट के बावजूद उड़ान का शर्मनाक फैसला
असल में इस फ्लाइट के टॉयलेट्स उड़ान भरने से पहले ही खराब हो चुके थे, लेकिन ऑपरेटर्स ने इन्हें ठीक करवाए बिना ही इसे पैसेंजर्स के साथ उड़ाने का फैसला किया, जो एक बड़ी गलती साबित हुआ। इस उड़ान में हर एज ग्रुप के लोग थे। जिन्हें उड़ान के दौरान टॉयलेट यूज करने की जरूरत थी। लेकिन सारे टॉयलेट्स बंद होने की वजह से स्थिति विचित्र हो गई।
पॉलीथिन और बोतलों के सहारे निवृत होते रहे लोग
खास कर बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बहुत से मुसाफिरों को बोतलों और पॉलीथिन का इस्तेमाल करना पड़ा। जबकि एक बुजुर्ग महिला तो अपनी सीट पर बैठे बैठे ही अपने कपड़े गंदे कर बैठी। हालत ये हुई कि शारीरिक तकलीफों के साथ साथ बदबू से लोगों का एक पल के लिए वहां टिकना मुश्किल होने लगा। लेकिन आदमी उड़ते फ्लाइट में जाए तो जाए कहां?
आप इस सिलसिले में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट भी पढ़ सकते हैं। फिलहाल वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने इस वाहियात तजुर्बे के लिए अपने यात्रियों से माफी मांगी है।
