Darbhanga PM Modi abuse case: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के स्टेज से पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले शख्स को दरभंगा पुलिस ने धर दबोचा है। उसके खिलाफ दरभंगा के साथ साथ पटना के कोतवाली थाने में भी एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर वो है कौन जिसने तमाम राजनीतिक मर्यादाओं को तार तार करते हुए भरे मंच से पीएम के लिए ऐसे अपशब्द कहे?
साफ हुई आरोपी की पहचान
तो आरोपी शख्स की गिरफ्तारी के साथ साथ अब उसकी पहचान भी साफ हो गई है। पुलिस की माने तो आरोपी राजा उर्फ रिजवी दरभंगा जिले के भोपुरा गांव का निवासी है। ये गांव सिंघवारा थाने के तहत आता है, जबकि इसके पिता का नाम मोहम्मद अनीस है। इसने गुरुवार को कांग्रेस के स्टेज से पीएम मोदी को गाली दी, जिसके बाद गुरुवार रात को ही इसकी गिरफ्तारी हुई और शुक्रवार सुबह पुलिस ने इसकी पुष्टि की।
पेशे से ड्राइवर है आरोपी रिजवी
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने जानकारी दी है कि इस सिलसिले में दरभंगा के बीजेपी जिला अध्यक्ष ने सिमरी थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि देश के पीएम और बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी को किसी रिजवी उर्फ राजा उर्फ रफीक नाम के किसी शख्स ने मंच से गाली दी है। इस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पता चला है कि वो पेशे से एक ड्राइवर है और वैन चलता है।
आखिर मंच पर किस हैसियत से पहुंचा आरोपी?
असल में कांग्रेस की सभा के लिए सिमरी थाना इलाके के बिठौली चौक पर स्टेज लगाया गया था। जहां से पीएम के लिए अपशब्द कहे गए। ऐसे में परिवाद सिमरी थाने में दर्ज करवाई गई। इस घटना के फौरन बाद ही पुलिस हरकत में आ गई थी और आखिरकार आरोपी को धर दबोचा गया। फिलहाल पुलिस से पता लगा रही है कि वो कांग्रेस के स्टेज पर आखिर कैसे पहुंचा? वो कांग्रेस से जुड़ा है, ये तो साफ है, लेकिन वो एक कार्यकर्ता के तौर पर खुद ही स्टेज में गया था या फिर उसे किसी ने उसे बुलाया था?
आप इस सिलसिले में न्यूज 18 की रिपोर्ट भी देख सकते हैं। ये स्टेज लोकल कांग्रेस नेता नौशाद ने बनवाया था। इस घटना के बाद नौशाद ने माफी मांगी है।
