Ghaziabad open drain accident news: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में मौजूद गौड़ ग्रीन सिटी सोसायटी के पास की एक दुखद तस्वीर सामने आई है। जहां सिस्टम की लापरवाही के चलते एक दिव्यांग शख्स अपनी स्कूटी समेत गंदे नाले में गिर गया और बाहर निकलने के लिए छटपटाता रहा। वो तो भला हो आस पास के लोगों का, जिन्होंने सीढ़ी लगा कर किसी तरह दिव्यांग आदमी को गंदे नाले से बाहर निकाला। लेकिन तब तक पीड़ित शख्स पूरी तरह नाले के गंदे पानी से सराबोर हो चुका था।
इंदिरापुरम की गौड़ ग्रीन सिटी के पास हुआ हादसा
ये तस्वीरें गौड़ ग्रीन सिटी के करीब एक सीसीटीवी कैमरे में न कैद हुई। पीड़ित शख्स स्कूटी लेकर वहां किसी काम से पहुंचा था। वापस जाते वक्त स्कूटी में बैठ कर वो उसे पीछे ले जा रहा था ताकि वो स्कूटी आगे बढ़ा सके। लेकिन ऐन मौके पर स्कूटी का पिछला टायर पहले गड्ढे में फंसा और फिर स्कूटी समेत स्कूटी सवार शख्स भी गंदे नाले में चला गया।

स्थानीय लोगों ने सीढ़ी डालकर बचाई जान
ये मंजर देखते ही लोगों की चीखें निकल गई। लोगों ने किसी तरह आनन फानन में एक सीढ़ी का इंतजाम किया और पीड़ित शख्स को बाहर निकाला। चूंकि पीड़ित व्यक्ति पहले ही पैरों से दिव्यांग है, उसे बाहर निकलने में भी काफी मुश्किल हुई। ये तस्वीरें उन सिविक ऑथोरिटी के गाल पर तमाचा है, जो गाजियाबाद को एक मॉर्डन सिटी बनाने का सपना दिखाती हैं। आप सिविक ऑथोरिटी की लापरवाही से हुए इस हादसे का वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस आईडी पर देख सकते हैं।
सोशल मीडिया में शेयर किए गए इस वीडियो को लेकर लोग शासन प्रशासन, सांसद, विधायक, मेयर, पार्षद सभी से सवाल पूछ रहे हैं। जो कि लाजिमी है। सवाल यही है कि आखिर इतना बड़ा और गंदा नाला बगैर किसी कवर के यूं ही खुला कैसे छोड़ दिया गया? सवाल तो बनता है। न्यूज क्रॉनिकल्स ने इस खबर को सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर जस का तस प्रस्तुत किया है।
