Broken road near Trump Tower Gurugram. गुरुग्राम के ट्रंप टावर के नजदीक का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Broken road near Trump Tower Gurugram: हम भारतीयों का सेंस ऑफ ह्यूमर भी जबरदस्त है। सुविधाओं की कमी का एक बहुत ही अफसोसनाक मगर दिलचस्प मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरें गुरुग्राम की हैं, जहां टूटी सड़क पर इतना पानी भरा है कि वो सड़क बिल्कुल नदी जैसी लग रही है। किसी ने टूटी हुई सड़क का ये वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। लेकिन खास बात ये है कि जिस जगह पर ये सड़क टूटी है, गुरुग्राम में उसके बिल्कुल करीब ट्रंप टावर की आलीशान इमारत है, जिसमें करोड़ों रुपये के फ्लैट्स हैं। और दिलचस्प ये है कि अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 50 फीसदी टैरिफ का बदला बता कर शेयर किया जा रहा है।
गुरुग्राम की टूटी सड़क पर नदी जैसा मंजर
मुश्किल हालात में भी ये हास्य बोध अपने-आप में नायाब हैं। लोग बारिश के बीच बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। वीडियोज और तस्वीरों के जरिए जिम्मेदार डिपार्टमेंट्स और शासन-प्रशासन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन समस्याएं हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस बीच गुरुग्राम के वीडियो को जिस तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, लोग उसकी सराहना कर रहे हैं। वीडियो में एक लड़की की आवाज है, जिसमें वो बता रही है कि गुरुग्राम जैसे अच्छे शहर का लोगों ने क्या हाल कर दिया! आप ये सड़क देखिए। यहां पास में ही ट्रंप टावर है, जिसमें 20-20 करोड़ के फ्लैट्स हैं!
लोगों का दर्द – करोड़ों के फ्लैट्स, पर सड़क खस्ताहाल
इस वीडियो को ग्रेटर नोएडा वेस्ट नाम की एक आईडी शेयर किया गया है और इस हैंडल को चलाने वाले शख्स ने कैप्शन लिखा है- 50% टैरिफ का बदला। कहने की जरूरत नहीं है कि ये ह्यूमर जबरदस्त है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने सुझाव दिया है कि अब सरकार के पास मौका है कि वो पता करे कि आखिर ये बिल्डिंग नियम के मुताबिक बनी है या नहीं? दूसरे यूजर ने लिखा है कि इससे अच्छी तो उनके गांव की सड़क है। जबकि कई यूजर्स इसे टैक्स पेयर्स के साथ धोखाधड़ी करार दे रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से सस्ता इंधन खरीदने के भारत के फैसले से खफा हो कर भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। जिसकी दुनिया भर में आलोचना हो रही है।
न्यूज क्रॉनिकल्स ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। इसे सोशल मीडिया फीड के आधार पर समाचार के रूप में जस का तस प्रस्तुत किया गया है।
