Woman throws child for reel viral video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में एक महिला एक छोटे से बच्चे को छत से नीचे फेंकती नजर आ रही है। जिसे नीचे खड़ा एक शख्स लपक लेता है। कहने की जरूरत नहीं है कि लपक लिए जाने की वजह से बच्चा सुरक्षित है। लेकिन जिस तरह से बच्चे को ऊपर से नीचे फेंका गया, वो देख कर लोग हैरान हैं।
महिला ने रील बनाने के लिए बच्चे को नीचे फेंका?
सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। वीडियो ठीक कहां का है, ये तो साफ नहीं है लेकिन वीडियो में महिला जिस छत से बच्चे को नीचे फेंक रही होती है, उसी छत से किसी ने इसे शूट किया है। जिसे देखने से लगता है कि शायद महिला ने जानबूझ कर सिर्फ और सिर्फ रील बनाने के लिए ही बच्चे को नीचे फेंक दिया।
यूजर ने पूछा– “क्या बच्चे ब्लिंकिट में भी मिलने लगे?”
फिलहाल ये वीडियो वायरल तो जरूर हो गया है, लेकिन लोग बच्चे की परवरिश के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने सवाल किया है कि क्या बच्चे अब ब्लिंकिट में भी मिलने लगे हैं कि लोग यूं उन्हें ऊपर से नीचे फेंकने लगे? जबकि एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो में दिख रहे महिला और पुरुष दोनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत बच्चे के लिए जानलेवा हो सकती थी। हिन्दुस्तान ने इसी वायरल वीडियो पर एक खबर प्रकाशित की है। आप उससे भी गुजर सकते हैं।
