Farah Khan dilip viral dance: मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब चैनल में आपने उनके कुक दिलीप को तो जरूर देखा होगा। जो अपनी अतरंगी हरकतों से अक्सर दर्शकों का धुंआधार मनोरंजन करते हैं। तो अब इन्हीं दिलीप को लेकर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और नामी डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया में ऐसा दिलचस्प कमेंट किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

‘बदली सी हवा है’ में दिलीप का अनोखा डांस
असल में फराह खान ने दिलीप का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज के सॉन्ग ‘बदली सी हवा है..’ में अनोखा डांस स्टेप करते दिख रहे हैं। इस क्लिप में खुद फराह भी नजर आती हैं, जो आर्यन के डांस स्टेप को फनी तरीके से कॉपी करने पर आर्यन, शाहरुख और गौरी से मजाकिया अंदाज में माफी मांगती हुई दिखाई देती हैं।
फराह आपको माफी मांगनी चाहिए – शाहरुख
लेकिन खास बात ये है कि दिलीप और फराह खान के इस वीडियो में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया में चुटकी ली है। उन्होंने लिखा है कि –आपने 30 सालों में मुझे कभी ऐसे डांस स्टेप नहीं दिए। आपको माफी मांगनी चाहिए। प्यार तुमसे फिर भी है। अब दिलीप के वीडियो पर शाहरुख का ये कमेंट वायरल हो रहा है। जो दिलीप के लिए भी बड़ी बात है।
करन जौहर ने भी लिए दिलीप से मजे
वैसे शाहरुख अकेले नहीं हैं, दिलीप के डांस ने जिनका ध्यान खींचा है। मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने भी मजाकिया अंदाज में कहा है कि वो दिलीप के मूव्स के फैन बन चुके हैं और उनके साथ डांस करना चाहते हैं। आर्यन की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
