Vaishno Devi landslide: तकरीबन पूरे उत्तर भारत में रह रह कर हो रही बारिश और भारी बारिश का खतरनाक परिणाम देखने को मिला है। जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी के रास्ते पर हुए भारी भूस्खलन के चलते एकाएक 31 लोगों की मौत हो गई और 23 से ज्यादा लोग इसकी छापे में आकर घायल हो गए। मंदिर के रास्ते में मौजूद त्रिकूटा पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे आ गिरा।
पुल, रास्ता, मकान, टावर सब हुए प्रभावित
फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत दूसरी टीमों के एक्सपर्ट्स को आशंका है कि मलबे में और भी लोग फंसे हो सकते हैं। जम्मू कश्मीर में कुछ इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पुल, रस्ते, मोबाइल टावर खराब हो चुके हैं। बीते रोज कुछ इलाकों में महज 6 घंटे में 22 सेमी बरसात की खबर है। आप इस सिलसिले में आजतक की रिपोर्ट भी देख सकते हैं।
3000 से ज्यादा लोगों को बाढ़ से बचाया गया
जम्मू और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते प्रभावित करीब 3500 लोगों को बचाया गया है। वो सेफ जगहों पर ले जाए गए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, सेना, वोलेंटियर्स सभी काम में लगे हैं। राहत और बचाव का काम चल रहा है। कई इलाकों में बाढ़ के हालत हैं। सावधान रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि मौसम विभाग ने अभी फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
