King cobra viral video: वैसे तो भारत के सबसे खतरनाक ‘ टॉप 4’ सांपों में इसकी गिनती नहीं होती, लेकिन फिर भी इस सांप को अगर बाकी सभी सांपों का बाप कहा जाए, तो भी ये गलत नहीं होगा। वजह है इसके जहरीला होने के साथ साथ इसका विशालकाय होना। जी हां, किंग कोबरा। यही नाम है इसका। तो सोशल मीडिया में इन दिनों ऐसे ही एक विशाल आकार के किंग कोबरा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आस पास के लोगों की चीखें निकल रही हैं।
उत्तराखंड के गांव में दिखा विशालकाय किंग कोबरा
तस्वीरें उत्तराखंड के चंपावत जिसे के खड़ककरकी गांव की बताई जाती हैं। तस्वीरों में करीब 10 फीट लंबा एक विशालकाय किंग कोबरा मिट्टी के टीलों के ऊपर से तेजी से जंगल की तरफ भागता हुआ दिखाई दे रहा है। इस विशालकाय सांप का रंग काला है, जबकि शरीर के ऊपर धारियां बनी हुई हैं। जो काफी सुंदर होने के साथ साथ भयावह लग रही हैं। इतने बड़े सांप को अपने इर्द गिर्द देख कर आसपास के ग्रामीण चिल्ला रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ 10 फीट का किंग कोबरा
एक्स पर इस वीडियो को @askbhupi नाम की एक आईडी से शेयर किया गया है। जबकि इस वाक्ये के सिलसिले में प्रमुख अखबार अमर उजाला ने भी एक खबर प्रकाशित की है। इस वीडियो पर फिलहाल सोशल मीडिया में लोग दिलचस्प कमेन्टस कर रहे हैं। कोई इसे सांपों का राजा बता रहा है तो कोई कुछ और। वैसे उत्तराखंड में दिखा ये सांप तो करीब 10 फीट का ही था, लेकिन किंग कोबरा आकार में 18 फीट और कई बार उससे भी बड़ा हो जाता है।
भारत में किन सांपों को कहा जाता है ‘बिग 4’? जानिए
बहरहाल, अब आइए जानते हैं भारत के उन “टॉप 4′ सांपों के बारे में जिन्हें ‘ बिग 4’ के नाम से भी जाना जाता है। ये सांप हैं कोबरा, रसल वाइपर, शॉ स्केल्ड वाइपर और कॉमन करैत। वैसे तो आकार में ये सारे के सारे सांप किंग कोबरा से काफी छोटे होते हैं, मगर चूंकि इन सांपों के काटने से ही भारत में सर्वाधिक मौतें होती हैं, इसलिए इनकी गिनती ‘बिग 4’ में की जाती है। इसमें किंग कोबरा शामिल नहीं है।
