Govinda divorce news is real or fake? सच्चाई जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
Govinda divorce news is real or fake : मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अभी पिछले दिनों अपने नए-नए यूट्यूब ब्लॉग में सुनीता आहूजा पुजारी जी से बात करते हुए फूट-फूट कर रो रही थीं और उन्होंने कहा था कि जो भी उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश करेगा, देवी मां उसे माफ नहीं करेगी। लेकिन इसी बीच गोविंदा और सुनीता को लेकर अब नई खबर सामने आई है। खबर ये कि सुनीता ने पहले ही गोविंदा से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर रखी है। जबकि गोविंदा के मैनेजर से लेकर उनके नजदीकियों ने इन सारी बातों को अफवाह करार दिया है।

अपने यूट्यूब ब्लॉग में फूट-फूट कर क्यों रोईं सुनीता?
असल में गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रैस से अफेयर होने की बात कही जाती रही है। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच तनातनी की खबरें भी आती रही हैं। इस बीच कुछ रोज पहले ही गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपना नया यूट्यूब ब्लॉग शुरू किया है। इस ब्लॉग के पहले ही एपिसोड में वो चंडीगढ़ में काली माता मंदिर पहुंची थी। जहां मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ कर उन्होंने पुजारी से दिल खोल कर अपनी बातें साझा की और इसी दौरान वो गोविंदा से चल रही रिश्तों की तनातनी को लेकर रोने लगीं। जिसके बाद पति-पत्नी के रिश्तों में खटास की बातों को और बल मिल गया।

क्या सुनीता ने वाकई कोर्ट में दे रखी है तलाक की अर्ज़ी?
अब जानकारी सामने आई है कि सुनीता ने जून 2024 में ही हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia) और (ib) के तहत कोर्ट में तलाक की अर्जी दे रखी है। इन धाराओं का मतलब बेवफाई और क्रूरता जैसी बातें होती हैं। यानी सुनीता ने अपनी अर्जी में गोविंदा पर ऐसे इल्जाम भी लगाए हैं। जाहिर है जब कोर्ट में केस है, तो गोविंदा और उनकी पत्नी को कोर्ट में हाजिर भी होना पड़ेगा। लेकिन खबरों के मुताबिक गोविंदा अब तक कई डेट्स मिस कर चुके हैं। जबकि सुनीता कोर्ट जाती हैं। इसे लेकर प्रभात खबर ने भी एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। आपको वो भी पढ़ना चाहिए।
गोविंदा ने नजदीकी सूत्रों ने बताया पति-पत्नी के रिश्ते का सच
लेकिन इसी बीच गोविंदा के नजदीकी सूत्रों ने जो बात कही है, वो काफी पॉजीटिव है। खुद गोविंदा के मैनेजर ने एक अखबार से बात करते हुए ये दावा किया है कि ये सब बातें गलत हैं। पति-पत्नी के संबंध अच्छे हैं और जल्द ही दोनों गणपति उत्सव में साथ भी नजर आएंगे। उधर, डायरेक्टर पहलाज निहलानी के एक पुराने इंटरव्यू के हवाले से गोविंद और सुनीता की बॉन्डिंग को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। निहलानी ने इंटरव्यूह में कहा है कि दोनों का रिलेशन काफी अच्छा है। गोविंदा अपने कामों में व्यस्त रहते हैं और सामाजिक आदमी हैं। जबकि सुनीता का व्यक्तित्व दूसरा है।
