Chahal Dhanasree divorce reason: स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को अब एक लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन दोनों के रिश्ते और तलाक को लेकर फैंस की बातें खत्म नहीं हो रही हैं। इस मामले पर अब खुद धनश्री और युजवेंद्र ने भी अलग अलग फोरम पर खुल कर बात की है।
तलाक का दौर काफी मुश्किल था: धनश्री
धनश्री ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि तलाक का वो दौर उनके लिए कितना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा मानसिक असर खुद उनके पेरेंट्स पर पड़ा और उन्हें अपने माता पिता की खातिर उस दौर में और मजबूत रहना पड़ा।

“ऐसी सिचुएशन के बारे में सोचा न था..”
धनश्री ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब उनके पेरेंट्स लोगों के कॉल्स तक लेने से बचते थे। उन्होंने कहा कि किसी से अलगाव कोई आसान बात नहीं होती। लेकिन ऐसे नाजुक मौके पर उनकी मां ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया।
Be your own sugar daddy विवाद पर क्या बोले चहल
आपको याद होगा कि मार्च के महीने में तलाक के दौरान कोर्ट में युजवेंद्र चहल एक ऐसी टीशर्ट पहन कर आए थे, जिसमें लिखा था, “Be your own sugar daddy”, इसे लेकर चहल ने एक बार बताया था कि वो एक आखिरी मैसेज देना चाहते थे।
टीशर्ट विवाद पर धनश्री ने भी खुल कर दिया जवाब
इसके बाद धनश्री ने कहा था कि वो चहल के टीशर्ट वाले कदम हैरान थी। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “टीशर्ट क्यों पहनना, व्हाट्स एप मैसेज ही कर देते।” धनश्री ने कहा कि वो अब भी सामान्य नहीं हुई हैं। लेकिन जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।
