Archana Tiwari case: अर्चना तिवारी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 7 अगस्त को इंदौर से कटनी जाते समय ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी को पुलिस ने लखीमपुर खीरी जिले के नेपाल बॉर्डर से बरामद किया है। अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी और रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर कटनी जा रही थी।
कौन है ये सारांश जिसके साथ थी अर्चना!
पुलिस को अब तक की जांच में मालूम हुआ है कि अर्चना की सारांश नाम के एक लड़के से दोस्ती है। वो शुजालपुर का रहने वाला है। दोनों ट्रेन में मिले थे और उनकी दोस्ती हो गई थी। सारांश ने उससे ट्रेन में कोई लीगल एडवाइज ली थी। लेकिन घर वाले अर्चना की शादी किसी पटवारी से तय कर चुके थे, जिससे अर्चना नाराज थी।
बिना फोन लिए अर्चना के साथ गया था सारांश
सारांश ने अर्चना को नेपाल तक छोड़ा और वापस आ गया था। वो पकड़े जाने से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन अपने घर पर एमपी में ही छोड़ गया था। रेल एसपी, भोपाल राहुल लोढ़ा ने बताया है कि अर्चना सीसीटीवी से बचती हुई दूसरे कोच से इटारसी में उतरी और पटरियों के साथ साथ चलती हुई स्टेशन के आउटर से बाहर निकल गई। पुलिस ने बताया कि दोनों व्हाट्स एप कॉल कर बात करते थे, इसलिए शुरुआती जांच में उनकी बात मुलाकात का पता नहीं चला।
आखिर क्या हुआ था अर्चना के साथ?
अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंची। जब अर्चना के परिवार का संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की। इस सिलसिले में एनडीटीवी ने खबर प्रकाशित की है।
नेपाल बार्डर से बरामद की गई अर्चना
पुलिस को अर्चना के ग्वालियर में होने का सुराग मिला, जहां वह एक आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी। पुलिस ने लखीमपुर खीरी जीआरपी से संपर्क साधा और अर्चना को नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया। अर्चना को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच राम तोमर ने कहा कि वो अर्चना को जानता है और उसके कहने पर उसने अर्चना का टिकट बुक करवाया था। इससे ज्यादा उसे कोई और जानकारी नहीं है।
जानिए कैसे पहुंची पुलिस अर्चना तक
पुलिस अर्चना से पूछताछ कर रही है कि वह इंदौर से लखीमपुर खीरी तक कैसे पहुंची। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अर्चना के गायब होने में किसी और की भूमिका तो नहीं थी। अर्चना के परिवार वाले उसकी सलामती की दुआएं मांग रहे थे और पुलिस ने अर्चना को सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
