
Aligarh news: फर्ज कीजिए कि आप कहीं खुदाई में लगे हैं और एकाएक जमीन के नीचे से सोने के सिक्के बाहर निकलने लगे तो आप क्या करेंगे? यकीनन आप की आँखें चमक उठेंगी और उन सोने के सिक्कों को अपना बनाना चाहेंगे। लेकिन कानूनन आप ऐसा नहीं कर सकते।
कभी कभी चमकती चीज सोना भी होती है
कुछ ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके में तब सामने आया, जब गांव बरहेती में नाले के लिए खुदाई चल रही थी। मजदूर अपने काम में लगे थे, तब तक जमीन के नीचे उन्हें कुछ चमकती हुई चीजें दिखाई दीं। चेक करने पर पता चला कि ये प्राचीन काल के सोने के सिक्के हैं।
हिंदुस्तान अखबार की वेबसाईट पर भी ये खबर है. देखें–
सरकार ने ले लिए सोने के सिक्के
गांव वालों को जब खबर मिली तो भीड़ लग गई। इल्जाम है कि कुछ ग्रामीणों ने वहां से सिक्के भी उठा लिए और चलते बने। हालांकि खबर मिलने पर लोकल थाने की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कम से कम 11 सिक्कों को कब्जे में ले लिया। प्रशासन का कहना है कि इन सोने के सिक्कों की पुरातात्विक जांच करवाई जाएगी कि आखिर से किस काल के हैं और यहां कैसे पहुंचे?
(प्रतीकात्मक तस्वीर)