
Himachal Pradesh Tourist Video. विदेशी सैलानी की कोशिश देख लोग हुए मुरीद.
Himachal Pradesh Tourist Video: लोगों में साफ सफाई को लेकर जागरूकता और सिविक सेंस कमी हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है। अक्सर लोग सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने से बाज नहीं आते। ऐसे में एक विदेशी सैलानी की साफ सफाई को लेकर की जा रही कोशिश ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिलहाल इस सैलानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है।
विदेशी सैलानी का मुरीद हो गया सोशल मीडिया
वीडियो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का बताया जाता है। जहां एक खूबसूरत झरने के पास सैलानी बैठे हुए हैं। नहा रहे हैं। और इन्हीं लोगों के बीच वो विदेशी टूरिस्ट भी मौजूद है, जो एक तौलिया लपेटे हुए झरने के आस-पास बिखरे हुए रैपर्स, पैकेट्स, पॉलीथिन वगैरह बीन रहा है और उन्हें डस्टबिन में डाल रहा है। हैरानी और शर्म की बात ये है कि वहां भारतीय टूरिस्ट भी मौजूद हैं और वो ये सबकुछ देख रहे हैं, लेकिन कोई भी टूरिस्ट उस विदेशी सैलानी के इस सफाई अभियान में उसका साथ देने की जरूरत नहीं समझता। हर कोई अपनी धुन में मगन नजर आता है।
विदेशी टूरिस्ट सफाई करता रहा.. लोग देखते रहे
हालांकि विदेशी टूरिस्ट के इस अच्छे काम पर एक शख्स की नजर पड़ती है और वो इसे शूट भी कर लेता है, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। वीडियो शूट करने वाला शख्स विदेशी टूरिस्ट की ओर से की जा रही साफ-सफाई को लेकर उससे सवाल भी पूछता है, जिस पर वो कुछ जवाब भी देता है। बातचीत का ये ऑडियो पूरी तरह क्लियर तो नहीं है, लेकिन लगता है कि शायद टूरिस्ट ये कह रहा है कि साफ सफाई करना उसका फर्ज है।
सोशल मीडिया पर विदेशी टूरिस्ट के साफ सफाई का वीडियो देखें-
https://x.com/iNikhilsaini/status/
सोशल मीडिया पर लोगों ने गंदगी फैलाने वालों को घेरा
जाहिर है, एक विदेशी सैलानी का भारत में आकर ऐसा करना, भारतीय लोगों और खास कर पर्यटकों के लिए आंखें खोलने वाला है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया में ना सिर्फ विदेशी सैलानी की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि ऐसे सार्वजनिक और प्राकृतिक जगहों पर गंदगी फैलाने के लिए भारतीय टूरिस्ट की आलोचना भी कर रहे हैं। न्यूज क्रॉनिकल्स ने हालांकि अपने तौर पर इस वीडियो में दिख रही तस्वीरों और कही जा रही बातों की पुष्टि नहीं की है। लेकिन वीडियो पहली नजर में जेनुइन लगता है और आंखें खोलने वाला जरूर है।