
Air India Plane Crash Report. अमेरिकी अखबार का नया दावा.
Air India plane accident report: एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि फ्लाइट के सीनियर पायलट सुमित सभरवाल ने खुद ही प्लेन का फ्यूल स्विच बंद कर दिया था। ब्यूरो ने कहा है कि फ्लाइट का फ्यूल स्विच बंद होने की बात सही है। लेकिन इसे लेकर इसके आगे कोई भी कयास लगाना अभी सही नहीं है, क्योंकि मामले की जांच अभी चल रही है। ब्यूरो ने इसे गैर जिम्मेदाराना करार दिया है।
अमेरिकी अखबार ने छापी थी ‘भ्रामक’ रिपोर्ट
असल में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ब्यूरो के शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से ये निष्कर्ष निकालते हुए एक खबर प्रकाशित की थी। जिसमें कहा गया था कि फ्लाइट का फ्यूल स्विच खुद कैप्टन सुमित सभरवाल ने बंद किया था। जिसे लेकर उनके जूनियर कैप्टन क्लाइव कुंदर बहुत हैरान थे और घबराए हुए थे। उनकी आवाजें कॉकपिट में रिकॉर्ड हुई और प्लेन हादसे का शिकार हो गया।
फ्यूल स्विच किसने बंद किया था, इसे लेकर अभी जांच जारी
इससे पहले शुरुआती रिपोर्ट में ब्यूरो ने ये जानकारी दी थी कि फ्लाइट का फ्यूल स्विच बंद होने को लेकर लास्ट मोमेंट पर दोनों पायलटों की बातचीत हुई थी। लेकिन ब्यूरो अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि स्विच को किसने, क्यों और किन हालतों में बंद किया था।
आपको याद होगा कि 12 जून को अहमदाबाद में गेटविक लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ़ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई थी। जिसमें 260 लोग मारे गए थे।