
Air India Plane Crash Report. अमेरिकी अखबार का नया दावा.
Air India Crash Report: 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के हवाई हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट बहुत जल्द सामने आने वाली है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो और भारत सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं। लेकिन इस बीच इस हादसे की वजहों को लेकर कुछ अमेरिकी मीडिया हाउस ने जो खबर दी है, वो काफी चौंकाने वाली है। इन खबरों के मुताबिक इस हादसे की वजह फ्लाइट के फ्यूल स्विच यानी ईंधन के बटन से जुड़ा हुई है।
भयावह था हवाई हादसा
अहमदाबाद से लंदन के गेटविक के 12 जून को उड़ान भरने वाली फ्लाइट टेक ऑफ करने के तुरंत बाद नीचे गिर गई थी। जिससे फ्लाइट में सवार एक आदमी को छोड़ कर बाकी सारे लोगों की जान चली गई। इस हादसे में नीचे मौजूद कई लोग भी शिकार बने और मारने वालों की कुल तादाद 250 तक पहुंच गई।
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो कर रही है जांच
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सरकार ने एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो को सौंपी है। जिसमें कई देसी विदेशी विशेषज्ञ शामिल हैं। ये पहला मौका है जब किसी फ्लाइट के एक्सीडेंट के बाद उसके ब्लैक बॉक्स की जांच भारत में हो रही है। जिसकी डिटेल रिपोर्ट आने में अभी और वक्त लगेगा।
ईंधन के बटन में कैसी खराबी?
लेकिन इस बीच जो जानकारी इस जांच रिपोर्ट को लेकर सामने आ रही है, वो हैरान करती है। इस जानकारी के मुताबिक फ्लाइट के फ्यूल स्विच से जुड़ी कोई बात या दिक्कत इस हादसे की वजह बनी। असल में फ्यूल स्विच हो वो कंपोनेंट है, जो इंजन में ईंधन की सप्लाई को सुनिश्चित करता है। फिलहाल ब्लैक बॉक्स का डेटा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने अपने लैब में डाउनलोड कर लिया है। इस जांच में यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड भी सहयोग कर रहा है।