
Radhika Yadav Tennis Player: क्या कोई पिता इतना बड़ा हैवान भी हो सकता है कि वो सिर्फ अपनी बेटी के हंसने बोलने और रील बनाने भर से उसे गोली मार दे? उसकी हत्या कर दे? गुरुग्राम के पॉश इलाकों में से एक सेक्टर 57 की रहने वाली स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव का पिता दीपक यादव ऐसा ही हैवान निकला। जिसने सिर्फ रील बनाने की वजह से अपनी होनहार बेटी की गोली मार कर जान ले ली। उसने गुरुवार दोपहर को अपनी बेटी की पीठ पर तीन गोलियां मारी।
गांव वाले ताना दिया करते थे इसलिए बेटी को मार डाला
इस जघन्य हत्याकांड के बाद जब पुलिस ने उससे इस करतूत का सबब पूछा तो उसने बड़ी वाहियात सी दलील दी कि उसकी बेटी के रील बनाने से उसके गांव में लोग उसे ताना दिया करते थे। हद ये रही कि वो गांव वालों के बेतुके तानों का जवाब नहीं दे सका और उसने अपनी मासूम बेटी की जान ले ली।

टेनिस में चोट के बाद राधिका ने सोशल मीडिया को चुना
राधिका यादव ने टेनिस में अच्छा नाम कमाया था। उसने कई टूर्नामेंट और ट्रॉफियां भी जीती थी। लेकिन टेनिस खेलने के दौरान ही उसे चोट लग गई। जिसके बाद वो टेनिस से दूर हो गई। अब वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी और यही बात उसके पिता को नागवार गुजर रही थी। उसने पुलिस को बताया है कि उसे उसके गांव वाले बेटी की कमाई खाता है बोल कर ताने दिया करते थे। जो उसे अच्छा नहीं लगता था।
राधिका ने म्यूजिक वीडियो कारवां में अपनी छाप छोड़ी
राधिका ने कारवां के नाम से रिलीज हुए एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था। जिसमें वो लीड रोल में दिखी और उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लोग इस वीडियो को भी काफी प्यार दे रहे थे, लेकिन इसी बीच बाप के प्यार का सोता सूख गया। गुरुवार को वीडियो और रील बनाने को लेकर राधिका की अपने पिता से अनबन हुई थी। जिसके बाद बाप हैवान बन गया।