
Kapil Sharma Cafe Canada: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अभी नया नया रेस्टोरेंट का काम चालू ही किया था कि उनके नए नए कैफे पर दे दनादन गोलियों चल गई। ये वारदात कनाडा के सरे शहर की है, जहां बीती रात उनके कैफे पर कम से कम 10 राउंड गोलियां चलाई गई। इस शूट आउट का एक वीडियो भी लोकल पुलिस के हाथ लगा है।
मोस्ट वॉन्टेड आतंकी ने चलाई गोलियां
इस बीच अब तक कि छानबीन में पता चला है कि Kap’s Cafe नाम के इस रेस्टोरेंट पर गोली NIA के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने चलाई है। असल में ये बताया जाता है कि लड्डी कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान से नाराज़ है और उनसे खुंदक रखता है। जिसके चलते उसने ये फायरिंग की है। लेकिन इस गोली बारी से वो वाकई किसी की जान लेना चाहता था या फिर उसका इरादा सिर्फ कपिल शर्मा को डराने धमकाने का था, ये फिलहाल साफ नहीं है।
अभी अभी Netflix पर शुरू हुआ है कपिल का शो
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी NIA की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल पुराना आतंकवादी है, जिसका भारत सरकार को लंबे समय से इंतजार है। सरकार उसे कानून के दायरे में लाना चाहती है, लेकिन वो कनाडा में छुपा बैठा है। कपिल शर्मा के शो का सीजन 3 अभी कुछ रोज पहले ही नेटफ्लिक्स पर आया है। जिसके काफी चर्चे हैं। लेकिन इसी बीच ये हमला कपिल और उनके फैन को बेचैन करने वाला है।