
Sonbhadra News: जिन रिश्तों के बारे में कई बार सोच पाना भी मुश्किल होता है, उन रिश्तों को कई बार लोग सही साबित करने पर तुल जाते हैं। यूपी के सोनभद्र जिले का ये मामला कुछ ऐसा ही है, चार बच्चों की एक मां ने चार बच्चों के ही एक पिता से आँखें चार कर ली और शादी कर एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ गए।
दोनों जिद पर अड़े तो महापंचायत ने लिया बड़ा फैसला
ये सच्चाई जब दोनों के परिवार वालों को पता चली तो गांव में भूचाल आ गया। महापंचायत बुलानी पड़ी और फिर एक अप्रत्याशित फैसला लेना पड़ा। पहले समझिए कि पूरा मामला क्या है? ये सब कैसे चालू हुआ?
सोनभद्र में झारखंड के बिल्कुल पास एक गांव है धरती डोलवा। इसी धरती डोलवा गांव में संजय और ललिता भी अपने अपने परिवार के साथ रहते थे। लेकिन आंखों ही आंखों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों को चार चार बच्चे हैं। ऐसे में उम्मीद यही थी कि दोनों अपने बच्चों और परिवार की जिम्मेदारी को समझते हुए इस रिश्ते को भूलने की कोशिश करेंगे। लेकिन दोनों ने किया ठीक उल्टा।
धरती डोलवा गांव की धरती डोल उठी
संजय और ललिता एक रोज अपने अपने घरों से भाग गए और उन्होंने एक दूसरे के साथ मंदिर में शादी कर ली और इसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया में डाल दिए। फिर क्या था? धरती डोलवा गांव में मानों धरती डोल उठी। ललिता के पति ने विढमगंज थाने में अपने पड़ोसी संजय के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई कि वो उसकी बीवी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। लेकिन दोनों ने थाने में आकर साफ कह दिया कि वो बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं।
महापंचायत ने लिया अप्रत्याशित फैसला
इस पर पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए। चूंकि मामला गांव के दो परिवारों और आठ बच्चों की किस्मत से जुड़ा था, इसलिए आनन फानन में गांव में महापंचायत बुलाई गई। लेकिन महापंचायत में भी जब दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गए तो आखिरकार महापंचायत ने भी उन्हें समाज से बहिष्कार करने का फैसला सुना दिया।