
MP News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले की एक गर्भवती महिला ने सड़क बनाने की मांग को लेकर इलाके के संसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब आप पूछेंगे कि मोर्चा खोलने से महिला के गर्भवती होने का क्या संबंध है? तो जवाब है कि महिला ने खुद के गर्भवती होने को ही जरिया बना कर सांसद को उनका वादा याद दिलाया है।
गर्भवती महिला का वीडियो वायरल
लीला साहू नाम की इस महिला ने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर करते हुए सांसद पर तीखे कटाक्ष किए हैं। उन्होंने पूछा है, सांसद जी, क्या आपकी हिम्मत नहीं है रोड बनाने की? अगर नहीं है तो पहले बता देते तो हम किसी बड़े नेता से मिलते। महिला ने वीडियो में कहा कि अभी उनकी गर्भावस्था का नौवां महीना चल रहा है। ऐसी खराब सड़क से एंबुलेंस कैसे आयेगा?
सोशल मीडिया पर गर्भवती महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। देखें–
https://x.com/AnilKus61372462/status/
सोशल मीडिया में घिर गए सांसद
एक सांसद को उनका चुनावी वादा याद दिलाने का ये तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग अब इलाके के सांसद राजेश मिश्रा से सवाल पूछ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सड़क को सांसद ने साल भर पहले ही बनाने का वादा किया था। लेकिन वो वादा हवा हवाई साबित हुआ। फिलहाल हालत ये है कि जिस सड़क को बनाने की बात हो रही है, उसकी स्थिति ऐसी है कि अक्सर यहां कीचड़ में गाड़ियां फंस जाती हैं।