
Patna Murder News: बिहार की राजधानी पटना में अभी शुक्रवार को ही एक नामी कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और अब रविवार को ठीक वैसी ही एक और वारदात हुई। इस बार एक प्राइवेट स्कूल के संचालक को बदमाशों ने खगौल थाना इलाके के डीएवी स्कूल के पास तब गोली मार दी, जब वो स्कूटी पर घर लौट रहे थे।
बीच रास्ते में सिर में मारी गोली
सिर में गोली लड़ने से अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मुस्तफपुर के रहने वाले अजीत कुमार लेखा नगर में आरएन सिन्हा स्कूल के मालिक थे। अजीत की हत्या क्यों और किसने की पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में जुटी है।
हत्या के पीछे फैमिली मैटर का शक
इस बीच पुलिस को इस केस में जो शुरुआती लीड मिली है, वो फैमिली डिस्प्यूट की तरफ इशारा करती है। 50 साल के अजीत कुमार ने 15 साल पहले एक शादीशुदा महिला से लव मैरिज की थी। उस महिला को अपने पहले पति से एक बेटा है। जो अपने पिता के साथ रहता है। जबकि अजीत कुमार को इस शादी से दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस केस की जांच के लिए एक एसआईटी बना दी है।