
Lucknow News. मोहम्मद शरीफ की शैतानी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
Lucknow News – दूध में थूक मिलाने वाले दूध विक्रेता मोहम्मद शरीफ को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वो लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में घर-घर घूम कर दूध बेचने का काम करता है। मोहम्मद शरीफ जब शनिवार को अपने कस्टमर लव शुक्ला के घर दूध पहुंचाने आया, तो अचानक उसने दूध के कैन में थूका और फिर बाद में उसी थूक वाले दूध की सप्लाई घर वालों को दे दी। बाद में जब लव शुक्ला ने सीसीटीवी फुटेज में मोहम्मद शरीफ की ये करतूत देखी, तो सकते में आए।
जानिए क्या है पूरा मामला
उन्होंने गोमती नगर थाने में रिपोर्ट लिखवाई। शुक्ला ने शिकायत में बताया था कि वो मोहम्मद शरीफ से खरीदे गए दूध से ही भगवान का अभिषेक करते रहे, उसका प्रसाद चढ़ाते रहे, लेकिन उसकी करतूत की सच्चाई सामने आने के बाद अब उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मोहम्मद शरीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वो चिनहट थाना इलाके के निजामपुर मल्हौर का रहने वाला है।
लखनऊ पुलिस ने दी गिरफ्तारी की जानकारी
गिरफ्तारी के बाद लखनऊ के डीसीपी ईस्ट ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 274 के तहत केस रजिस्टर किया गया है। इसका मतलब खाने-पीने की चीजों में नुकसानदेह मिलावट करना होता है। रविवार को इस करतूत की तस्वीरें आम होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता लोकल पुलिस स्टेशन में पहुंचे थे और इसे थूक जिहाद का नाम देते हुए ऐसे लोगों को सख्त कार्रवाई की मांग की थी। महासभा का कहना है कि जब कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, पूजन और अभिषेक में दूध का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है, तब ऐसी हरकत सिवाय नफरत और पाशविक सोच के कुछ और हो नहीं सकता।
Lucknow News : दूध में थूक दिया करता था मोहम्मद शरीफ, CCTV में कैद हुई करतूत, देखें VIDEO..