
5 Reasons For Poverty. Image for representative purpose only. Credit- Pexels.
5 Reasons For Poverty – पैसा कमाना या अमीर बनना तकरीबन हर किसी की चाहत होती है। मगर हर कोई पैसा कमा पाने में कामयाब नहीं होता। वैसे तो मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें अपना कर इंसान पैसे कमा सकता है। तो पैसे न कमा पाने की वजह भी वास्तु शास्त्र में दर्ज है। तो आइए आज आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिनके चलते इंसान लाख कोशिश करने के बावजूद ठीक से पैसे नहीं कमा पाता। लक्ष्मी हमेशा दूर ही रहती है और इंसान अमीर बनने में सफल नहीं होता। (5 Reasons For Poverty)
- वजह नंबर-1
कई लोग सुबह देर तक सोते रहते हैं। यानी सूरज उगने के बाद भी बिस्तर छोड़ने को तैयार नहीं होते। ऐसे लोगों से लक्ष्मी हमेशा रूठी हुई रहती हैं। इसलिए अगर अमीर बनना है कि इंसान को सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए। वास्तु के मुताबिक कहते हैं कि जो इंसान सुबह जल्दी उठता है, उसके जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और जिंदगी में कामयाबी मिलती है। इंसान के अमीर बनने के रास्ते खुलते हैं। (5 Reasons For Poverty)
- वजह नंबर-2
इसी तरह ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि अगर इंसान गुरुवार को नाखून या बाल कटवाता है,तो भी उसे धन संचय के मोर्चे पर नाकामी हाथ लगती है। इसलिए सप्ताह के एक दिन यानी गुरुवार को नाखून या बाल कटवाने से बचना चाहिए। कहा गया है कि ऐसा करने वालों से माता लक्ष्मी कभी खुश नहीं होती हैं।
- वजह नंबर-3
इसी तरह अगर किसी के घर में नल से लगातार पानी टपकता रहता है यानी नल में लीकेज की समस्या रहती है, तो ये भी गरीबी की वजह बनती है। वास्तु के अनुसार ये कहा जाता है कि नल से लगातार पानी टपकते रहने देना घर में गरीबी लाती है। असल में पानी की बूंदों का टपकना, रुपये के जाया होने के जैसा है। जिससे इंसान गरीबी की मार झेलता है। (5 Reasons For Poverty)

- वजह नंबर-4
घर में अगर कोई पुराने जूते-चप्पल और पुराने कपड़ों को इकट्ठा करके रखता है, तो इसे भी शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैं कि पुराने जूते चप्पल और कपड़ों की वजह से इंसान की जिंदगी में गरीबी का असर रहता है, वो अमीर नहीं बन पाता।
- वजह नंबर-5
अगर इंसान भक्ति या पूजा पाठ नहीं करता, तो भी वैसे इंसान से लक्ष्मी माता नाखुश रहती हैं। पूजा पाठ पर ज्यादा यकीन नहीं रखने वाले लोगों के घरों में अक्सर गरीबी देखी जाती है। इसलिए जरूरी है कि इंसान 24 घंटे में कम से कम एक बार ही सही, ऊपर वाले का शुक्रिया जरूर अदा करे। भगवान की आराधना करे।
परमाणु हमले से जुड़ी ये खबर पढ़ें. क्या हो अगर कहीं परमाणु बम गिराया जाए-
https://newschronicles.in/nuclear-bomb-effect-auto-draft/
वास्तु से जुड़ा एक और दिलचस्प आर्टिकल आप नीचे दिए हुए लिंक में पढ़ सकते हैं-
https://www.uttarayangroup.com/blogs
अब आपने ये तो जान लिया कि वो कौन सी वजहें हैं, जिसके चलते इंसान को गरीबी घेरे रहती है। अब अगर आपको अमीर बनना है कि तो आपको अपने जीवन से इन वजहों को निकालने की जरूरत है। मेहनत और लगन तो खैर जरूरी है ही। बहुत मुमकिन है कि इन टिप्स को अपना कर आप आसानी से अमीर.. और अमीर बन जाएं।